शर्लिन चोपड़ा राज कुंद्रा पोर्न केस मामले में राज के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती रही हैं.शर्लिन ने 14 अक्टूबर को अपनी लीगल टीम के साथ जुहू पुलिस स्टेशन राज और शिल्पा के खिलाफ कंपलेन करने पहुंची थीं. जहां शर्लिन ने मीडिया को अड्रेस करते हुए कई सारे राज का खुलासा किया था.
शर्लिन ने इस पर डिटेल में बात करते हुए आजतक को बताया, राज और शिल्पा ने शर्लिन को धोखे और बेइमानी से JL STREAM APP में काम करने के लिए प्रेरित किया था.
शर्लिन आगे कहती हैं, मार्च में भी उन्होंने पुलिस के पास शिकायत के लिए गई थीं, लेकिन उनपर दबाव बनाकर केस को विड्रॉ करवा दिया गया था. इसके बावजूद शर्लिन पर कुंद्रा जोड़ी ने मानहानि का दावा करते हुए 50 करोड़ का जुर्माना लगाया था.
शाहरुख खान की दो फिल्मों पर लगा ब्रेक, आर्यन खान की गिरफ्तारी बनी वजह
Criminal Intimidation with threats to life.
— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 25, 2021
Oct 18, 2021
Raj Kundra and Shilpa Shetty Kundra’s advocate sent a Defamation Notice to not only arm-twist me but also to intimidate & pressurise me to take back my Police Complaint dated 14.10.2021
शर्लिन खुद के लि इंसाफ और लोगों की आवाज बनने की वजह से इनके नतीजों का सामना कर रही हैं. उन्हें बार-बार डरा-धमका कर चुप करा दिया जाता है. शर्लिन कहती हैं, कानूनी नोटिस के जवाब के एक अंश में कहा गया है कि "एक महिला को उसके साथ हुए दुर्व्यवहार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए दंडित नहीं किया जा सकता क्योंकि प्रतिष्ठा के अधिकार की रक्षा महिलाओं की गरिमा की कीमत पर नहीं की जा सकती है. शर्लिन ने आग्रह किया कि उन्हें अपनी पसंद के किसी भी मंच पर अपनी शिकायत रखने का मौलिक अधिकार है. उन्होंने आगे कुंद्रा के नोटिस को मुख्य मुद्दे से लेकर पूरे विवाद से दूर करने के लिए एक जरिया होने का आरोप लगाया है.
चर्चा में कियारा आडवाणी का बेल्ट बैग, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी ने पॉर्नोग्राफी के खिलाफ भारत के कानूनों शर्लिन चोपड़ा, जो खुद इस रैकेट की शिकार हैं, अब बॉम्बे हाईकोर्ट में अपने वकीलों सुहैल शरीफ़, समीर शरीफ़, क्रिया जैन, जोहेब मर्चेंट, मन्नत सिन्हा और स्वाति जथर के माध्यम से अग्रिम जमानत की मांग कर रही हैं. हाईकोर्ट 17 नवंबर 2021 को मामले की आगे सुनवाई होगी.