बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी न किसी की शादी की चर्चा होती रहती है. इनमें से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी भी है. फैन्स दोनों के शादी के बंधन में बंधने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इस बात पर एक्ट्रेस की मां सोनी राजदान ने रिएक्ट किया है. बता दें कि रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पिछले साल शादी करने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन के कारणवश चीजों को आगे के लिए पोस्टपोन करना पड़ा. कपल इस साल शादी कर सकता है, ऐसी चर्चाएं हो रही हैं.
सोनी राजदान ने किया रिएक्ट
हाल ही में सोनी राजदान ने एक इंटरव्यू के दौरान दोनों की शादी पर रिएक्ट करते हुए कहा कि वह खुद नहीं जानती कि दोनों शादी कब करेंगे. बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में सोनी राजदान ने कहा, "मैं खुद नहीं जानती कि यह कब होने वाला है. मैं खुद दोनों के द्वारा किसी जानकारी के देने का इंतजार कर रही हूं." मालूम हो कि दोनों ने अपना रिलेशनशिप एक साल पहले ही कन्फर्म किया था. तभी से दोनों को साथ में मजबूती से आगे बढ़ते देखा जा रहा है.
इससे पहले आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान शादी को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि मैं शादी कब करूंगी? हर कोई मुझसे क्यों पूछ रहा है कि मैं कब शादी करने वाली हूं? आप जानते हैं कि मैं केवल 25 साल की हूं, और मुझे लगता है कि अभी शादी करना काफी जल्द होगा.
'लंबे बाल, चेहरे पर तेज', Ranbir Kapoor के बर्थडे पर 'शमशेरा' का नया लुक OUT
आलिया और रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में आलिया, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. इस फिल्म के जरिए रणबीर और आलिया पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया भट्ट फिल्म 'गंगुबाई कठियावाड़ी' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में वह लीड रोल निभाती दिखाई देंगी.