scorecardresearch
 

No Kiss गर्ल के नाम से मशहूर हुई हिंदी सिनेमा की ये एक्ट्रेस, क्या थी वजह?

राज कपूर ने निम्मी को फिल्म अंदाज के सेट पर स्पॉट किया था और 1949 की फिल्म बरसात में सेकेंड लीड रोल के लिए साइन कर लिया था. बरसात की सक्सेस के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Advertisement
X
निम्मी
निम्मी

बीते दौर की मशहूर एक्ट्रेस निम्मी का 18 फरवरी 1933 को जन्म हुआ. निम्मी ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. वो अपने दौर की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थी. उनका असली नाम नवाब बानो था. उन्हें निम्मी नाम फिल्म मेकर राज कपूर ने दिया था. निम्मी को नो किस गर्ल के नाम से जाना जाता है. 

दरअसल, 1952 में फिल्म आन के लंदन प्रीमियर में हॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर Errol Flynn ने उनके हाथ पर किस (KISS) करने की कोशिश की थी, लेकिन निम्मी ने हाथ खींचते हुए कहा कि भारतीय लड़कियां किस स्वीकार नहीं करतीं. तब से, निम्मी बॉलीवुड की ‘No Kiss Girl’ के रूप में फेमस हो गईं. 

इन फिल्मों में निम्मी ने किया काम
राज कपूर ने निम्मी को फिल्म अंदाज के सेट पर स्पॉट किया था और 1949 की फिल्म बरसात में सेकेंड लीड रोल के लिए साइन कर लिया था. बरसात की सक्सेस के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.  वे आन, उड़न खटोला, भाई भाई, कुंदन, मेरे महबूब, दीदार, दाग, बसंत बहार, भाई-भाई जैसी तमाम फिल्मों में काम कर लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं. साल 1949 से लेकर 1965 तक वे फिल्मों में सक्रिय रहीं.  उन्होंने महज 16 साल की उम्र में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था.  

Advertisement

निम्मी ने अपने करियर में राज कपूर, देवानंद, दिलीप कुमार, नरगिस, मधुबाला, सुरैया, गीता बाली, मीना कुमारी जैसे एक्टर्स संग काम किया था. निम्मी को हॉलीवुड फिल्मों के भी ऑफर आए थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. क्योंकि वो सिर्फ भारत में ही करियर बनाना चाहती थीं.

मालूम हो कि निम्मी का मार्च 2020 में निधन हो गया.  
 

 

Advertisement
Advertisement