भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक और मच अवेटेड फिल्म 'रामायण' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. साउथ के सुपरस्टार यश इस फिल्म में रावण के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म सेट से यश की पहली तस्वीर सामने आई है. इन तस्वीरों में यश जबरदस्त एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. उनके साथ हॉलीवुड के दिग्गज स्टंट डायरेक्टर गाइ नॉरिस भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि यश फिल्म में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं, वो इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं, जबकि यश के साथ नमित मल्होत्रा भी को-प्रोड्यूसर हैं.
हॉलीवुड स्टंट डायरेक्टर भी फिल्म से जुड़े
इस फिल्म की सबसे खास और अलग बात यह है कि यश के साथ हॉलीवुड के मशहूर स्टंट डायरेक्टर गाइ नॉरिस भी जुड़ गए हैं. गाइ नॉरिस इस समय भारत में हैं और रामायण में रावण के भव्य एक्शन सीन्स को तैयार रहे हैं. गाइ नॉरिस 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' और 'द सुसाइड स्क्वाड' जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन कोरियोग्राफी की थी. अब उनके एक्शन कोरियोग्राफी रामायण में भी देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है कि नॉरिस के फिल्म से जुड़ने के बाद अब रामायण में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे. जो ऑडियंस ने पहले कभी नहीं देखें होंगे.
रामायण में है भव्य स्टारकास्ट
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण में नमित मल्होत्रा और यश को-प्रोड्यर्स हैं. इसके अलावा KGF स्टार यश फिल्म में रावण का किरदार निभाएंगे. रामायण' में रणबीर कपूर, राम का रोल करेंगे, जबकि साई पल्लवी, सीता माता का रोल करेंगी.
कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन 'जटायू' के किरदार निभाएंगे. वहीं दूसरी तरफ, रवि दूबे 'लक्ष्मण', लारा दत्ता 'कैकयी', रकुल प्रीत सिंह 'शुर्पणखा', अरुण गोविल 'राजा दशरथ', सनी देओल 'हनुमान' और हरमन बावेजा 'विभीषण' के किरदार में नजर आएंगे.जानकारी के मुताबिक 2026 में दिवाली पर इसका पहला पार्ट रिलीज होगी तो वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा.