अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' में विलेन की भूमिका को दर्शकों के बीच काफी पंसद किया जा रहा है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब इस बीच एक्टर रणदीप हुड्डा का एक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक्ट्रेस कंगना रनौत और आलिया भट्ट को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल रणदीप हुड्डा अपनी फिल्म जाट के प्रचार में जुटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने एक पॉडकास्ट में कई मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखी. इस दौरान उनसे आलिया भट्ट और कंगना रनौत के बीच पुराने विवाद को लेकर सवाल किया गया था.
जानिए आखिर क्या है पूरा विवाद
आपको बता दें कि साल 2020 में कंगना ने फिल्म गली बॉय में आलिया की एक्टिंग को एवरेज कहकर उनकी आलोचना की थी. जिस पर रणदीप ने आलिया भट्ट का बचाव करते हुए एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कंगना का नाम नहीं लिया लेकिन इनडायरेक्टली ये लिखा कि उन्हें खुशी है कि आलिया ने दूसरों की राय को अपने काम पर हावी नहीं होने दिया.
कंगना उन्हें टारगेट कर रही थी- रणदीप
अब इंटरव्यू के दौरान रणदीप ने ये स्वीकार किया कि वो (कंगना) आलिया को बहुत टारगेट कर रही थीं. हालांकि उन्होंने इस बात को भी क्लियर किया कि कंगना से उनकी कोई पर्सनली दुश्मनी न थी, न होगी. मुझे लगा कि आलिया को बार-बार टारगेट करना ठीक नहीं है. कंगना बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं, वह उनके टैलेंट की रिस्पेक्ट करते हैं लेकिन दूसरों को नीचा दिखाने वाली बात उन्हें नहीं करना चाहिए. ये सब उन्हें शोभा नहीं देती.
रणदीप ने आगे कहा कि फिल्म हाईवे की वजह से, मैंने हमेशा उनके (आलिया) साथ एक मजबूत जुड़ाव महसूस किया है. मुझे यकीन नहीं है कि वह भी ऐसा ही महसूस करती हैं, लेकिन मुझे उनके और उनके किरदार वीरा के साथ वही जुड़ाव महसूस होता है