scorecardresearch
 

जब शादीशुदा मिथुन को हुआ था श्रीदेवी से प्यार, पत्नी की धमकी से टूटा रिश्ता

श्रीदेवी और मिथुन की लव स्टोरी की बात करें तो खबरें हैं कि दोनों फिल्म जाग उठा इंसान के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. उस वक्त मिथुन शादीशुदा थे. हालांकि, इसके बावजूद श्रीदेवी और मिथुन के अफेयर के किस्से खूब चर्चित हुए. 

Advertisement
X
मिथुन और श्रीदेवी
मिथुन और श्रीदेवी

80 के दशक में मेनस्ट्रीम सिनेमा में मिथुन चक्रवर्ती छाए हुए थे. फिल्मों में एक्शन से लेकर पर्सनल लाइफ रिलेशनशिप तक सभी कुछ चर्चा में बना हुआ था. उनका नाम सुपरस्टार श्रीदेवी के साथ भी जुड़ा. खबरें थी कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में थे. लेकिन दोनों के रिश्ते का अंत काफी दुखद रहा. 

मिथुन-श्रीदेवी की ट्रेजिक लव स्टोरी
श्रीदेवी और मिथुन की लव स्टोरी की बात करें तो खबरें हैं कि दोनों फिल्म जाग उठा इंसान के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. उस वक्त मिथुन शादीशुदा थे. हालांकि, इसके बावजूद श्रीदेवी और मिथुन के अफेयर को लेकर खूब खबरें आईं.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि श्रीदेवी और मिथुन ने चुपके से शादी कर ली. हालांकि, दोनों ने ही इस रिश्ते को पब्लिकली कभी स्वीकार नहीं किया था. इस सब के बावजूद दोनों का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया. क्योंकि मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली मिथुन को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहती थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिथुन की शादी की खबर सुनते ही योगिता बाली ने सुसाइड की कोशिश की थी. इसके बाद मिथुन ने श्रीदेवी का साथ छोड़ दिया था.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में आई बंगाली फिल्म मृग्या से अपने करियर की शुरुआत की थी.  अपनी पहली ही फिल्म के लिए एक्टर को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 80 का दशक शुरू होने के बाद उन्हें पहचान मिली. वहीं श्रीदेवी को इंडिया की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है. श्रीदेवी ने एक से बढ़कर एक फिल्में की. अब वो हमारे बीच नहीं हैं.  24 फरवरी 2018 में उनका निधन हो गया. 

 

Advertisement
Advertisement