scorecardresearch
 

आमि‍र खान के ल‍िए लकी रहा है क्रि‍समस, 'सितारे जमीन पर' क्या दिखा पाएगी अपना जादू?

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर थे. लेकिन अब वो बहुत जल्द वापस आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म सितारे जमीन पर बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है जिसकी जानकारी खुद आमिर ने मीडिया से हुई एक बातचीत के दौरान दी.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान पिछले काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. साल 2022 में उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप हो जाने के बाद, उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था. लेकिन अपने ब्रेक से वापस आने के बाद वो नए प्रोजेक्ट 'सितारे जमीन पर' से जुड़ गए थे. उनकी नई फिल्म बहुत जल्द रिलीज होनी थी, लेकिन किसी कारण से उसे पोस्टपोन किया गया. 

क्रिसमस 2025 पर रिलीज होगी आमिर की फिल्म?

अब आमिर ने खुद मीडिया के सामने अपनी आने वाली फिल्म पर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि वो फिल्म को क्रिसमस 2025 पर रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. एक्टर संडे यानी 26 जनवरी के मौके पर गुजरात में मौजूद दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी पर थे. वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- मेरी अगली फिल्म बतौर लीड एक्टर 'सितारे जमीन पर' है. हम फिल्म को इस साल के अंत तक क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. ये काफी एंटरटेनिंग फिल्म है, मुझे इसकी स्टोरी पसंद है.

आमिर खान ने आगे बताया कि उनकी फिल्म सितारे जमीन का क्लाइमैक्स गुजरात के वडोदरा शहर में शूट हुआ है. एक्टर ने कहा, 'तारे जमीन पर का जो सीक्वेल है सितारे जमीन पर, इसका क्लाइमैक्स वडोदरा शहर में शूट किया गया है.'

Advertisement

लकी रहा है आमिर के लिए क्रिसमस का त्यौहार

आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री के एकलौते एक्टर हैं जो खुद अपने बनाए हुए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ने की ताकत रखते हैं. ये कारनामा वो कई बार कर चुके हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह रही जब उनकी फिल्म 'क्रिसमस वीक' में रिलीज हुई. साल 2008 में उनकी फिल्म 'गजनी' बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी थी. इसके बाद, अगले ही साल वो फिल्म '3 इडिअट्स,' लेकर आए जिसने 'गजनी' का भी रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर बनाया. उनकी फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 460 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन आमिर ने ये रिकॉर्ड भी चार साल बाद यानी साल 2013 में तोड़ दिया था.

उनकी फिल्म 'धूम 3' ने वर्ल्डवाइड करीब 589 करोड़ की कमाई की थी. मगर वो यहीं तक कहां रुकने वाले थे. अगले ही साल उन्होंने दोबारा इस रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड अपनी फिल्म 'पीके' से बनाया. उनकी फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 769 करोड़ की कमाई कर डाली थी. साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल', बॉलीवुड की आज की डेट में सबसे बड़ी हिट फिल्म है. आमिर की इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़कर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन सा लगता है. उनकी फिल्म दंगल ने वर्ल्डवाइड करीब 2000 करोड़ की कमाई की थी. आमिर की सभी बड़ी हिट्स क्रिसमस के मौके पर ही आई हैं, ऐसे में उनकी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर कैसा परफॉर्म करने वाली है ये देखना दिलचस्प होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement