scorecardresearch
 

मराठी रीति-रिवाज से होगी शादी, इस दिन नूपुर संग सात फेरे लेंगी आमिर की बेटी आयरा खान

राजस्थान के लेकसिटी यानी उदयपुर के ताज अरावली में हो रही आमिर खान की बेटी आयरा खान व फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे के वेडिंग फंक्शन सोमवार से शुरू हो चुके हैं. रविवार को वेलकम सेरेमनी के बाद आज दोपहर में आयरा खान ने हाथों पर मेहंदी रचाई. मंगलवार को संगीत नाइट होगी.

Advertisement
X
आयरा खान, नूपुर शिखरे
आयरा खान, नूपुर शिखरे

उदयपुर में आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान की शाही अंदाज में शादी हो रही है. शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. कपल खूब मस्ती करता दिख रहा है. शादी से जुड़ी कई फोटोज खुद कपल अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करता दिख रहा है.

मराठी रीति रिवाज से होगी शादी 

राजस्थान के लेकसिटी यानी उदयपुर के ताज अरावली में हो रही आमिर खान की बेटी आयरा खान व फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे के वेडिंग फंक्शन सोमवार से शुरू हो चुके हैं. रविवार को वेलकम सेरेमनी के बाद आज दोपहर में आयरा खान ने हाथों पर मेहंदी रचाई. मंगलवार को संगीत नाइट होगी. कहा जा रहा है कि मराठी कल्चर के हिसाब से हो रही इस शादी में सबसे इंटरेस्टिंग कस्में वादे का हिस्सा होगा. 10 जनवरी को शाम 4 बजे आयरा और नूपुर Wedding Vows लेंगे. हमेशा के लिए एक दूसरे का होने की कस्में खाएंगे.

आयरा के हाथों में लगी मेहंदी

आज आयरा के हाथों में नूपुर के नाम की मेहंदी लगी. इस सेरेमनी के दौरान दुल्हा-दुल्हन दोनों के हाथों पर खास मेहंदी रचाई गई. बड़ी बात ये रही कि बाकी सेलेब्रिटी से हटकर आयरा के हाथों पर सिंपल सा डिजाइन बनाया गया. साथ ही कपल के नेम इनिशियल्स को लेकर I लव N लिखा गया. वहीं सभी मेहमान बॉलीवुड गानों पर ठुमके लगाते दिखाई दिए. रात में ‘पायजामा पार्टी’ हुई, जहां मेहमान सरल व कम्फर्ट अंदाज में ड्रेस यह पहने नजर आए. मेहंगी के बाद मंगलवार 9 जनवरी को शाम 7 बजे से संगीत सेरेमनी होगी. 

Advertisement

शाहरुख, सलमान होंगे शामिल

उदयपुर में हो रही इस वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड से जुड़े सेलेब्स के आने की कम ही संभावना है, क्योंकि आने वाली 13 जनवरी को मुंबई में इस वेडिंग का ग्रैंड रिसेप्शन होना है. जिसमें बॉलीवुड किंग शाहरूख खान, सलमान खान सहित कई हस्तियां शामिल हो सकती है.

मालूम हो कि 3 जनवरी का आयरा-नूपुर कोर्ट मैरिज कर चुके हैं. जहां नूपुर 8 किमी की दौड़ लगाकर आयरा से शादी करने पहुंचे थे. इस अनोखी बारात में उनके दोस्त भी शामिल थे. पूरे रास्ते नूपुर को आयरा की तरफ से प्यारे प्यारे प्लाकार्ड दिखाए गए थे. नूपुर ने बताया था कि ऐसा करने की वजह बड़ी इमोशनल थी. वो शुरुआत में अपने घर से आयरा के घर तक दोड़ लगाकर मिलने जाया करते थे. ऐसे ही उनका प्यार शुरू हुआ था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement