scorecardresearch
 

बेटी आलिया ने अपनी कमाई से अनुराग कश्यप को पहली बार दी ट्रीट, डायरेक्टर ने यूं किया रिएक्ट

आलिया की अपने पिता संग शानदार बॉन्डिंग है. इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब एक्ट्रेस ने पिता के साथ बाहर लंच किया और अपनी कमाए हुए रुपये से खुद पेमेंट भी की. अनुराग भी बेटी की इस कामियाबी से खुश नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया.

Advertisement
X
आलिया कश्यप संग अनुराग कश्यप
आलिया कश्यप संग अनुराग कश्यप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया कश्यप ने अनुराग कश्यप को कराया लंच
  • अनुराग कश्यप हुए खुश और शेयर किया वीडियो
  • आलिया ने अपनी कमाई से पहली बार पिता को दी ट्रीट

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली स्टार किड्स में से हैं. वे अपनी बात बेबाकी से रखना जानती हैं और अपनी बोल्ड फोटोज पर ट्रोल होने के बाद ट्रोल्स को करारा जवाब देना भी जानती हैं. आलिया की अपने पिता संग शानदार बॉन्डिंग है. इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब एक्ट्रेस ने पिता के साथ बाहर लंच किया और अपनी कमाए हुए रुपये से खुद पेमेंट भी की. अनुराग भी बेटी की इस कामियाबी से खुश नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया.

अनुराग ने किया आलिया संग लंच

अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे आलिया के साथ लंच पर गए हुए हैं. इस दौरान आलिया अपने कार्ड से खाने की पेमेंट करती नजर आ रही हैं और अनुराग इसका वीडियो बना रहे हैं. पेमेंट कर देने के बाद आलिया अपने पिता की तरफ देखती भी हैं. वे हंसती हैं और कहती हैं- आप मुझे शर्मिंदा महसूस करा रहे हैं. 

 

अनुराग को बेटी आलिया ने कराया लंच

अनुराग कश्यप को अपनी कमाई से पहली बार आलिया ने ट्रीट दी. एक्टर ने इसपर वीडियो शेयर करने के साथ लिखा- तो मेरी बेटी @aaliyahkashyap मुझे एक लंबी सुबह के बाद लंच के लिए लेकर गईं. इसकी के साथ उसने अपने खुद के @youtube इनकम से पेमेंट भी की. ये पहली बार था. तो मेरे लिए इसका रिकॉर्ड रखना मूल्यवान था. अनुराग के वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री से भी विक्की कौशल, हुमा कुरैशी, बिदिता बाग और गुलशन देवैया समेत कई सारे लोगों ने कमेंट किया.

Advertisement

शॉर्ट ड्रेस पहनकर गुलजार से मिलने पर ट्रोल हुईं नीना, यूजर्स को दिया करारा जवाब

पिता अनुराग से जब आलिया ने पूछे थे ऑकवर्ड सवाल

बता दें कि हाल ही में आलिया कश्यप ने अपने पिता से Asking Your Dad Awkward Question सेशन के तहत कई सारे सवाल बेबाकी से पूछे थे. उन्होंने पूछा था कि अगर वे शादी से पहले प्रैग्नेंट हो गईं तो अनुराग क्या करेंगे? इसपर अनुराग ने कहा था कि- जब आप बड़े और अडल्ट हो जाते हैं तो अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेते हैं. मैं शायद इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता. मगर मुझे चिंता जरूर होगी. सुरक्षित रहो. फोन ऑन रखो. जब भी जरूरत लगे तो मुझे कॉल कर लो. 

 

Advertisement
Advertisement