scorecardresearch
 

Ira Khan Nupur Shikhare wedding: घोड़ी पर नहीं जिमव‍ियर में बारात लेकर आए नूपुर, बजाया ढोल, दुल्हन बनीं आयरा

8 किलोमीटर की दोस्तों संग रनिंग की, इसके बाद वेन्यू पर पहुंचकर ढोल बजाया और खूब डांस किया. कुछ इस तरह से नूपुर अपनी बारात लेकर आयरा को ले जाने के लिए वेन्यू पर पहुंचे. वहां परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद थे, जिनके बीच नूपुर खूब थिरकते नजर आए. 

Advertisement
X
नूपुर शिखरे, आयरा खान
नूपुर शिखरे, आयरा खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 3 जनवरी का दिन खास है. आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान धूमधाम से बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग शादी जो रचा चुकी हैं. कोर्ट मैरिज रजिस्टर करने के बाद नूपुर, रिसेप्शन वेन्यू पर जिमवियर में पहुंचे. 8 किलोमीटर की दोस्तों संग रनिंग की, इसके बाद वेन्यू पर पहुंचकर ढोल बजाया और खूब डांस किया. कुछ इस तरह से नूपुर अपनी बारात लेकर आयरा को ले जाने के लिए वेन्यू पर पहुंचे. वहां परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद थे, जिनके बीच नूपुर खूब थिरकते नजर आए. 

ढोल बजाते दिखे दूल्हे राजा
सोशल मीडिया पर नूपुर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आयरा खान को घर ले जाने के लिए नूपुर ने अलग ही अंदाज चुना जो अपने आप में काफी अद्भुत था. शादी वाले दिन आयरा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आईं. 'ब्राइड टू बी' का हेयरबैंड लगाकर वो पोस्ट शेयर कर रही थीं. उनका कहना था कि वो आज के दिन इसे पहने रखने वाली हैं. 

दोनों के शादी करने के अजीबो-गरीब अंदाज को देखकर फैन्स काफी कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- भाई, ये कैसा दूल्हा है जो जिमवियर में जा रहा है वो भी अपनी दुल्हनिया को लेने. एक और फैन ने लिखा- इन्होंने तो सारे स्टीरियोटाइप्स तोड़ दिए. मिस्टर पर्फैक्शनिस्ट की बेटी हैं तो कुछ अलग और अनोखा करेंगी, ये हमें पता था. इनकी बात ही अलग है. 

Advertisement

शादी वाले दिन नूपुर ने आयरा के लिए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था- अब मेरे ऊपर से तुम्हारे मंगेतर होने का टैग हट जाएगा, क्योंकि मैं तुम्हारा अब हमेशा-हमेशा के लिए हो जाऊंगा. आई लव यू आयरा खान. बता दें कि आयरा और नूपुर पिछले तीन साल से साथ हैं. दोनों ने लॉकडाउन में लिवइन रिलेशनशिप में रहने का प्लान किया था. रहे भी. बीते साल नूपुर ने आयरनमैन के दौरान आयरा को शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके बाद दोस्तों और करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने सगाई की थी. अब 13 जनवरी को दोनों महाराष्ट्रीयन स्टाइल में उदयपुर के ताय अरावली में सात फेरे लेंगे. 

फैन्स दोनों के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. आयरा और नूपुर को एक-दूजे के प्यार में डूबे देखा जा सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement