नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब तक बॉलीवुड के इतने सेलेब्स को शिकंजे में ले लिया है कि, अब हर छोटा-बड़ा शख्स एनसीबी से खौफ खाता है. इसी दहशत ने एक उभरती हुई एक्ट्रेस को मौत के मुंह में धकेल दिया. मुंबई की रहने वाली एक 28 वर्षीय एक्ट्रेस ने फेक एनसीबी अफसरों के उत्पीड़न से तंग आकर सुसाइड कर लिया है. इस मामले पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने असली एनसीबी की कड़ी निंदा की है और उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.
दो शख्स हुए गिरफ्तार
जिन दो शख्स ने फेक एनसीबी अफसर बनकर लड़की को डराया उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस केस में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. एक पुलिस अफसर ने कहा- 'एक्ट्रेस के सुसाइड के बाद हमने सूरज परदेसी और प्रवीण वालिंबे को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने शुरुआत में 40 लाख रुपये की मांग रखी थी जो कि बाद में 20 लाख कर दिया गया.' जोन 9 के डीसीपी मंजूनाथ सिंघे ने कहा- 'हमने इस केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हमने सेक्शन 306, 170, 420, 384, 388, 389, 506 और 120B के तहत केस दर्ज कर लिया है. और भी गिरफ्तारी हो सकती है, जांच जारी है.'
कौन है Shanelle Irani? सगाई के बाद चर्चा में केंद्रीय मंत्री Smriti Irani की बेटी
एक्ट्रेस को दी थी नारकोटिक्स केस में फंसाने की धमकी
जिस एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है, वो 20 दिसंबर को अपने दो दोस्तों के साथ हुक्का पार्लर में थीं. इसी पार्लर में दो शख्स खुद को एनसीबी अफसर बताते हुए आए. उन्होंने धमकी दी कि वे वहां रेड के लिए आए हैं. पुलिस को शक है कि एक्ट्रेस के साथ मौजूद उनके दो दोस्त भी इस मामले में संलिप्त हैं जिन्होंने इस पूरे क्राइम की प्लानिंग में आरोपियों का साथ दिया था. फिलहाल, एक्ट्रेस के दोनों दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस घटना के बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं. 23 दिसंबर को उसने किराए पर लिए अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Hardik-Natasa का क्रिसमस सेलिब्रेशन, फोटोज देख फैंस बोले- आनेवाले हैं अगस्त्य के भाई या बहन
नवाब मलिक ने लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद नवाब मलिक का बयान भी आया है. उन्होंने असली एनसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा- 'ये घटना बेहद शॉकिंग है. एनसीबी की अपनी एक निजी सेना है जो मुंबई में रंगदारी वसूलती है. इस घटना के पीछे उन्हीं के लोग हैं या नहीं इसी जांच होनी चाहिए. हमने पहले ही गोसावी और भानुशाली जैसे लोगों को एक्सपोज किया है.'