scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है Shanelle Irani? सगाई के बाद चर्चा में केंद्रीय मंत्री Smriti Irani की बेटी

स्मृत‍ि ईरानी-शनेल ईरानी
  • 1/10

केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृत‍ि ईरानी ने शन‍िवार 25 दिसंबर को एक बड़ी खुशखबरी साझा की. उन्होंने बेटी शनेल ईरानी की इंगेजमेंट फोटो शेयर कर बेटी की सगाई की गुडन्यूज दी. स्मृत‍ि के इस पोस्ट ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में जगह बना ली. अपने पर‍िवार के बारे में कम बोलने वाली स्मृति के इस पोस्ट के अचानक बाद, लोग शनेल ईरानी के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड नजर आए. तो चल‍िए जानते हैं कौन है शनेल ईरानी और उनका मंगेतर अर्जुन भल्ला. 
 

शनेल ईरानी-अर्जुल भल्ला
  • 2/10

सबसे पहले स्मृत‍ि ईरानी के पोस्ट से शुरुआत करते हैं जिन्होंने अपने बेटी शनेल के मंगेतर का नाम साझा किया. स्मृत‍ि ने शनेल और अर्जुन की इंगेममेंट फोटो शेयर की थी जिसमें अर्जुन अपनी लव ऑफ लाइफ को घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहनाते नजर आए. वहीं दूसरी तस्वीर में शनेल अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते हुए मंगेतर अर्जुन के साथ बेहद खुश दिखाई दीं. 
 

शनेल ईरानी-अर्जुल भल्ला
  • 3/10

इस तस्वीर को साझा कर शनेल की मां स्मृत‍ि ने पोस्ट में अपनी भावनाएं जाह‍िर कीं. वे लिखती हैं- 'उस शख्स को जिसके पास अब हमारा दिल है @arjunbhalla हमारे पागल पर‍िवार में आपका स्वागत है. क्रेजी ससुर और उससे भी ज्यादा खराब मैं, एक सास के तौर पर, के साथ डील करने में ऊपरवाला तुम्हें ताकत दे... (ऑफ‍िश‍ियली चेतावनी दी गई थी तुम्हें) आशीर्वाद@shanelleirani'. 

Advertisement
स्मृत‍ि ईरानी की बेटी शनेल ईरानी
  • 4/10

स्मृत‍ि ने इंस्टाग्राम पर अपने पति और बच्चों के साथ कई दफा तस्वीरें साझा की हैं. हां ये अलग बात है कि वे अपने पर‍िवार के बारे में ज्यादा बातें करने से बचती हैं. मां की तरह ही शनेल भी अपनी जिंदगी को बेहद प्राइवेट रखना पसंद करती हैं. 

शनेल ईरानी, भाई-बहन के साथ
  • 5/10

शनेल ने Avabai Framji Petit Girls' High School मुंबई से अपनी स्कूल‍िंग की है. इसके बाद उन्होंने नर्सी मॉन्जी कॉलेज ऑफ कॉर्मस एंड इकोनॉम‍िक्स, मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की. 

शनेल ईरानी भाई के साथ
  • 6/10

शनेल पेशे से एक वकील हैं और कई मौकों पर बहस में ह‍िस्सा लेती रहती हैं. उन्होंने मुंबई के गर्वमेंट लॉ कॉलेज से LAW (कानून) में ड‍िग्री हास‍िल की है. इसके बाद उन्होंने वॉश‍िंगटन डीसी के जॉर्जटाउन यून‍िवर्स‍िटी लॉ सेंटर से एलएलएम डिग्री पूरी की. 

शनेल ईरानी
  • 7/10

शनेल ने 2012 में बार काउंस‍िल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा में एडमिशन लिया था. मौजूदा समय में वे WilmerHale नाम के इंटरनेशनल लॉ फर्म में काम कर रही हैं. वे Litigation/Controversy डिपार्टमेंट में एसोस‍िएट हैं. इसके अलावा वे इंटरनेशनल आरब‍िटरेशन प्रैक्ट‍िस ग्रुप की सदस्य भी हैं. 

स्मृत‍ि ईरानी का पर‍िवार
  • 8/10

स्मृत‍ि की वेल-एजुकेटेड बेटी शनेल ईरानी अब जिंदगी के नए चैप्टर के लिए तैयार हैं. शनेल के पापा जुबीन ईरानी ने भी बेटी के इस स्पेशल मोमेंट की फोटो शेयर कर दोनों को आशीर्वाद दिया था. 

शनेल ईरानी अपने पापा के साथ
  • 9/10

जुबीन लिखते हैं- 'हमारे होने वाले दामाद का हमारे क्रेजी फैमिली में स्वागत है. तुम सिर्फ समझदार और बुद्ध‍िमान ही नहीं बल्क‍ि ह‍िम्मत वाले और धैर्य रखने वाले इंसान हो. हम खुश हैं क्योंक‍ि हमें पता है कि हमारे पर‍िवार के साथ हाथ मिलाने वाला कोई खास ही होगा. बधाई हो.'

Advertisement
शनेल ईरानी पर‍िवार के साथ
  • 10/10

स्मृत‍ि ईरानी ने साल 2001 में जुबीन ईरानी से शादी की थी. उनके तीन बच्चे हैं. दो बेटियां शनेल और Zoish और एक बेटा Zohr. तीनों बच्चों में काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग हैं. स्मृत‍ि अपने बच्चों के साथ आए दिन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 
 

Photos: @smritiirani_official 
 

Advertisement
Advertisement