'दंगल गर्ल' सुहानी भटनागर ने 16 फरवरी के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस डर्मेटोमायोसाइटिस से जूझ रही थीं. 2 महीने पहले एक्ट्रेस के उल्टे हाथ में सूजन आनी शुरू हुई थी. जिसे नॉर्मल समझा लेकिन, फिर उनके दूसरे हाथ में और फिर पूरे शरीर में सूजन बढ़ गई. इंफेक्शन हुआ, फेफड़ों में पानी भरा और उन्होंने दम तोड़ दिया. सुहानी के जाने से उनके पेरेंट्स टूट गए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुहानी की मम्मी पूजा भटनागर ने दर्द बयां किया.
सुहानी की मम्मी ने कही ये बात
पूजा भटनागर ने ANI संग बातचीत में कहा कि सुहानी ने हमें सोसायटी में प्राउड फील कराया है. हर पेरेंट प्राउड फील करता है कि वो अपने बच्चे के नाम से जाना जाता है. हमारी क्या आइडेंटिटी थी? हमें जो पहचान मिली है वो तो सुहानी की वजह से ही मिली है. लोग हमें कहते थे कि 'ये दंगल गर्ल के पेरेंट्स हैं'. जहां भी जाना हो हमारी पहचान उसी के नाम से होती थी. हर एक को अपना बच्चा बहुत अच्छा लगता है. पर हमारा बच्चा हमें बहुत प्राउड फील कराकर गया है.
सुहानी की मम्मी ने बताया कि 'दंगल' के बाद भी आमिर खान उनके परिवार से टच में थे. किसी ने भी आमिर या उनकी प्रोडक्शन की टीम को सुहानी की हालत के बारे में जानकारी नहीं दी थी. परिवार पहले से ही काफी डिस्टर्ब था, इसलिए पूजा भटनागर ने कहा कि अगर वो आमिर खान को सुहानी की हालत के बारे में बतातीं तो वो उन्हें मैसेज करके या फिर कॉल करके जरूर पूछते. मदद के लिए आगे भी आते.
पूजा ने कहा- आमिर सर तो हमारे टच में रहे हैं. वो एक अच्छे इंसान हैं. वो हमेशा सुहानी के टच में रहे हैं. हमने उनको बताया नहीं था, क्योंकि हम खुद ही इतने ज्यादा परेशान चल रहे थे. तो हमने किसी को इन्फॉर्म नहीं किया. पर हां, अगर एक मैसेज भी चला जाता उनको तो उनका रिस्पॉन्स जरूर आता. और वो हमें पर्सनली जरूर कॉल करते. वो सुहानी के साथ हमेशा से बॉन्ड बनाकर रहे हैं. अभी आमिर जी की बेटी की भी शादी हुई है, हमें इनवाइट आया था प्रॉपर, फोन भी आया था कि आपको आना है.
सुहानी के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा कि 'दंगल' के बाद उसने कुछ किया नहीं. थोड़े बहुत एड्स वगैराह किए और कुछ किया नहीं, क्योंकि हम चाहते थे कि वो अपनी क्वालिफिकेशन पूरी करे, क्योंकि उसको जाना एक्टिंग लाइन में ही था. तो उसने बोला- मम्मी, मैं भी यही चाहती हूं कि मैं अपनी पढ़ाई पूरी करके फिर जाऊं उस लाइन में ताकी थोड़ा मेरा और अच्छा हो जाएगा. फिर उसने अपनी रेगुलर स्कूलिंग की, कॉलेज गई और कॉलेज में भी बहुत अच्छा कर रही थी. आखिरी सेमेस्टर में उसने टॉप भी किया था. वो एक शानदार बच्ची थी. हर चीज में वो बेस्ट थी.