scorecardresearch
 

जब बड़े पर्दे पर ऋतिक रोशन ने की इच्छा मृत्यु की 'गुजारिश', फिल्म से जुड़े कई विवाद

लेकिन ईथन को अपनी दर्दभरी जिंदगी में प्यार भी मिलता है और वो प्यार होती है उसकी देखभाल करना वाली सोफिया. ईथन के किरदार में जहां ऋतिक रोशन ने कमाल कर दिखाया था तो वहीं ऐश्वर्या राय भी सोफ़िया के किरदार संग दर्शकों के मन में बस गयी थी. लेकिन इस फिल्म के हिस्से में कई बड़े विवाद ही आए थे. 

Advertisement
X
ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय
ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय

संजय लीला भंसाली की बनाई फिल्मों की बात ही कुछ ऐसी है कि दर्शक उन्हें अपने मन से निकाल नहीं पाते. ऐसी ही एक यादगार फिल्म है ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर गुजारिश. इस फिल्म की कहानी ईथन नाम के एक व्यक्ति पर आधारित थी, जो जिंदगीभर के लिए अपाहिज हो जाने के बाद इच्छा मृत्यु पाने का फैसला करता है. 

लेकिन ईथन को अपनी दर्दभरी जिंदगी में प्यार भी मिलता है और वो प्यार होती है उसकी देखभाल करना वाली सोफिया. ईथन के किरदार में जहां ऋतिक रोशन ने कमाल कर दिखाया था तो वहीं ऐश्वर्या राय भी सोफ़िया के किरदार संग दर्शकों के मन में बस गयी थी. लेकिन इस फिल्म के हिस्से में कई बड़े विवाद ही आए थे. 

कहानी चुराने को लेकर विवाद

फिल्म के रिलीज होने से पहले भारत के लेखक दयानंद राजन ने भंसाली पर उनकी कहानी को चुराने का इल्जाम लगाया था. दयानंद ने कहा था कि उनकी रिलीज होने वाली किताब समर स्नो की कहानी को भंसाली ने चुराया है. उनका कहना था कि फिल्म की कहानी, हीरो का अपाहिज होकर व्हीलचेयर पर जिंदगीभर के लिए चले जाना और इच्छा मृत्यु सबकुछ उनकी किताब में भी है. 

Advertisement

इसे लेकर दयानंद राजन ने संजय लीला भंसाली और प्रोडक्शन हाउस यूटीवी को एक लीगल नोटिस भी भेजा था. लेकिन भंसाली की टीम ने नोटिस लेने से मना कर दिया था. 

इच्छा मृत्यु पर आपत्ति

गुजारिश में इच्छा मृत्यु दिखाने जाने को लेकर आदित्य देवन नाम के एक वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक PIL दाखिल करवाई थी. उन्होंने कहा था कि इच्छा मृत्यु भारत में गैर-कानूनी है, इसलिए फिल्म के मेकर्स को शुरुआत में इस बारे में एक डिस्क्लेमर देना चाहिए. हालांकि कोर्ट ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया था.

देखें: आजतक LIVE TV 

ऐश्वर्या के पोस्टर को लेकर विवाद

फिल्म को लेकर एक और विवाद तब शुरू हुआ जब गुजारिश का एक नया पोस्टर सामने आया. इस पोस्टर में ऐश्वर्या गाड़ी में बैठकर सिगरेट पी रही थीं. इसको लेकर भारत की  National Organisation for Tobacco Eradication ने आपत्ति जताई थी. इस आर्गेनाईजेशन का काम देशभर में तम्बाकू के उपयोग पर रोक लगाना है. ऐसे में आर्गेनाईजेशन के प्रवक्ता ने कहा था कि कथित रूप से तम्बाकू का प्रचार करने के लिए वह ऐश्वर्या को लीगल नोटिस भेजेंगे.

फिल्म की रिलीज के बाद अखिल राजेंद्र द्विवेदी नाम के एक स्क्रिप्ट राइटर ने भंसाली पर 20 मिलियन रुपये का मुकदमा कर दिया था. अखिल ने इल्जाम लगाया था कि भंसाली ने बिना बताये उनकी स्क्रिप्ट को चुराया है. उन्होंने बताया  साल 2005 में उन्होंने गुजारिश से मिलती जुलती स्क्रिप्ट को रजिस्टर करवाया था और साल 2008 में भंसाली से मुलाकात की थी. 

Advertisement

अखिल के मुताबिक भंसाली को उनकी स्क्रिप्ट पसंद आई थी और उन्होंने कहा था कि वह कुछ समय बाद उन्हें जवाब देंगे. हालांकि भंसाली ने कभी उन्हें जवाब नहीं दिया और ना ही कभी उनके फोन उठाये. 

सलमान खान ने उड़ाया था मजाक

भंसाली की फिल्म गुजारिश को क्रिटिक्स से बढ़िया रिव्यू मिले थे. लेकिन इसके बावजूद फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप हुई थी. फिल्म की अच्छी कमाई होती ना देखकर एक इवेंट में सलमान खान ने भी इसका मजाक उड़ाया था. सलमान ने कहा था कि कोई कुत्ता भी गुजारिश को देखने नहीं गया. सलमान की बात से कई लोगों को झटका लगा था और भंसाली को दुख पहुंचा था. भंसाली ने कहा था कि अगर मेरा पुराना और अजीज दोस्त ऐसा कह सकता है तो मुझे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई वास्ता नहीं रखना. 


 

Advertisement
Advertisement