scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Toxic Star Cast Fees: 'टॉक्सिक' में यश को मिले ₹50 करोड़, कियारा ने बढ़ाई फीस, पीछ रह गईं नयनतारा!

यश
  • 1/8

गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बनी और यश की लिखी गई फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ करीब 300 से 600 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में तैयार की गई है. फिल्म में यश लीड रोल में नजर आएंगे, जहां वह ‘राया’ नाम का किरदार निभा रहे हैं. उनकी दमदार मौजूदगी फिल्म की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश को इस फिल्म के लिए करीब 50 करोड़ रुपये फीस दी गई है.

 

(Photo: Instagram @thenameisyash)

कियारा आडवाणी
  • 2/8

रिपोर्ट्स हैं कि, फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं. वह फिल्म में ‘नादिया’ का किरदार निभा रही हैं. कियारा ने खुद बताया है कि यह उनके करियर के सबसे मुश्किल रोल्स में से एक है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा ने अपनी फीस में करीब 114 प्रतिशत की बढ़ोतरी की और उन्हें 15 करोड़ रुपये मिले. यह फीस साउथ की सुपरस्टार नयनतारा से भी ज्यादा बताई जा रही है.

 

(Photo: Instagram @thenameisyash)

नयनतारा
  • 3/8

फिल्म में नयनतारा भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगी. साउथ लेडी सुपरस्टार यश की फिल्म में ‘गंगा’ नाम का किरदार निभा रही हैं. उनके पहले लुक में वह एक शॉटगन पकड़े बेहद दमदार अवतार में दिखीं. डायरेक्टर गीतू मोहनदास के मुताबिक, इस फिल्म में नयनतारा को बिल्कुल नए रूप में देखा जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें 12 से 18 करोड़ रुपये फीस मिली है.

 

(Photo: Instagram @thenameisyash)

Advertisement
रुक्मिणी वसंत
  • 4/8

रुक्मिणी वसंत फिल्म में ‘मेलिसा’ के रोल में नजर आएंगी. उनका किरदार स्टाइलिश होने के साथ-साथ मजबूत भी है. फिल्म में उनकी मौजूदगी कहानी को और खास बनाती है. बताया जा रहा है कि उन्हें 3 से 5 करोड़ रुपये फीस दी गई है.

 

(Photo: Instagram @thenameisyash)

हुमा कुरैशी
  • 5/8

वहीं हुमा कुरैशी फिल्म में ‘एलिजाबेथ’ के किरदार में दिखेंगी, उनका लुक रहस्यमयी और डरावना है. पहले लुक में वह कब्रों के बीच एक विंटेज कार के पास काले कपड़ों में नजर आई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुमा को इस फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये मिले हैं.

 

(Photo: Instagram @thenameisyash)

तारा सुतारिया
  • 6/8

तारा सुतारिया को फिल्म में ‘रेबेका’ के रूप में पेश किया गया है. उनका किरदार ग्लैमरस होने के साथ-साथ खतरनाक भी है. पहले लुक में वह बंदूक के साथ रेट्रो स्टाइल में नजर आई थीं. तारा को भी इस फिल्म के लिए करीब 2 से 3 करोड़ रुपये फीस मिली है.

 

(Photo: Instagram @thenameisyash)

यश
  • 7/8

इनके अलावा फिल्म में संयुक्ता मेनन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय ओबेरॉय, सुदेव नायर, टोविनो थॉमस, डैरेल डी’सिल्वा, नताली बर्न, बेनेडिक्ट गैरेट और काइल पॉल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

यश
  • 8/8

इनके अलावा फिल्म में संयुक्ता मेनन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय ओबेरॉय, सुदेव नायर, टोविनो थॉमस, डैरेल डी’सिल्वा, नताली बर्न, बेनेडिक्ट गैरेट और काइल पॉल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म से यश 4 साल बाद पर्दे पर वापसी करते दिखेंगे.

 

(Photo: Instagram @thenameisyash)

Advertisement
Advertisement