scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

विराट कोहली से लेकर विक्की कौशल तक, पत्नियों के साथ रखते हैं करवा चौथ का व्रत

Karwa Chauth bollywood 2025
  • 1/7

देशभर में आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन पत्नियां अपने पतियों की सलामती और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. ऐसे में बॉलीवुड के कुछ पति वो भी हैं, जो अपनी पत्नी के साथ व्रत रखते हैं. इस खबर में हम आपको एक्ट्रेसेस के उन पतियों के बारे में बताएंगे, जो करवा चौथ का व्रत रखते हैं. (AI-generated images)
 

virat kohli Anushka Sharma
  • 2/7

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. एक-दूसरे के प्रति उनका प्यार और सम्मान जगजाहिर है. 2019 में अनुष्का ने ट्विटर (x) पर करवा चौथ की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'जो साथ में व्रत रखते हैं, वे साथ में हंसते हैं.' विराट का व्रत रखना न केवल उनके प्यार को दर्शाता है. (Photo: X/@iamVkohli)
 

vicky kaushal katrina
  • 3/7

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 2021 में अपनी शादी से फैन्स को सरप्राइज दिया. जल्द ही दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं. विक्की ने भी कैटरीना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. फिल्म कंपेनियन से व्रत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'मुझे व्रत रखने में कोई दिक्कत नहीं है.' विक्की की बात एक आधुनिक शादी में प्यार और परवाह को दर्शाती है. (Photo: Instagram/Katrinakaif)
 

Advertisement
Raj Shilpa
  • 4/7

वहीं शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा गणेश पूजा से लेकर दिवाली तक सभी त्योहार साथ मनाते हैं. करवा चौथ पर राज भी शिल्पा के लिए उपवास रखते हैं और दोनों बराबर की भागीदारी दिखाते हैं. दोनों की शादी 2009 में हुई थी. (Photo: Instagram/theshilpashetty)
 

Ayushman Khurana
  • 5/7

आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के लिए करवा चौथ रखते हैं. जब वह 2018 में स्तन कैंसर का इलाज करा रही थीं तब ताहिरा ने व्रत छोड़ा लेकिन आयुष्मान ने इसे अपने ऊपर ले लिया. 2018 में उन्होंने अपनी हथेली पर हिंदी अक्षर 'T' की एक तस्वीर शेयर की और उस पर लिखा, 'वह इस बार व्रत नहीं रख सकतीं, लेकिन मैं रखूंगा. उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए.  (Photo: Instagram/@tahirakashyap)
 

abhishek bachchan
  • 6/7

अभिषेक बच्चन हर करवा चौथ ऐश्वर्या राय के लिए चुपचाप व्रत रखते हैं. 2018 में, उन्होंने X पर लिखा था, "करवा चौथ, शुभकामनाएं देवियों... और उन कर्तव्यनिष्ठ पतियों को भी जिन्हें अपनी पत्नियों के साथ व्रत रखना चाहिए! मैं रखता हूं. (Photo: x/@juniorbachchan)
 

Ranveer deepika
  • 7/7

एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री के मेड फॉर इच अदर कपल हैं. कलर्स टीवी के शो द बिग पिक्चर में रणवीर ने माना कि वो दीपिका के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. (Photo:x/@RanveerOfficial)
 

Advertisement
Advertisement