scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करीना कपूर ने छिपाई थी पहली प्रेग्नेंसी, शेयर की अनदेखी फोटोज, जीता 2016 ट्रेंड

करीना कपूर
  • 1/9

इंस्टाग्राम पर इन दिनों 2016 ट्रेंड चल रहा है. इसमें सभी यूजर्स साल 2016 और 2026 से अपनी फोटोज शेयर कर रहे हैं. इस ट्रेंड के जरिए देखने को मिल रहा है कि वक्त और लोग कितना बदल गए हैं.

करीना कपूर
  • 2/9

इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अनन्या पांडे, आलिया भट्ट, श्रेया घोषाल जैसे सेलेब्स ने भी अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. अब इस ट्रेंड में करीना कपूर खान की भी एंट्री हो गई है. करीना ने 2016 से अपनी प्रेग्नेंसी की फोटोज शेयर की हैं.

करीना कपूर
  • 3/9

अपनी प्रेग्नेंसी के अलग-अलग फेज को दिखाते हुए करीना कपूर ने एक लंबा-चौड़ा फोटो डंप शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के पहले दिन से तैमूर के जन्म तक को दिखाया है. साथ ही कुछ सीक्रेट भी खोले.

Advertisement
करीना कपूर
  • 4/9

तस्वीरों में करीना को मोनोकिनी पहने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. पति सैफ अली खान संग उनके कई रोमांटिक पल नजर आ रहे हैं. इन सभी में सैफ उनपर प्यार लुटाने के साथ-साथ उनका ख्याल भी रख रहे हैं.

करीना कपूर
  • 5/9

पिता सैफ अली खान की बांहों में नन्हें तैमूर को भी देखा जा सकता है. छोटे-से तैमूर कपड़े में लिपटे हुए हैं. उनका चेहरा हार्ट इमोजी से छिपाया गया है. अस्पताल के कपड़ों में सैफ खड़े हैं. पीछे करीना की दादी कृष्णा कपूर बैठी हैं.

करीना कपूर
  • 6/9

एक और थ्रोबैक तस्वीर में बेबो करीना को करण जौहर और नताशा पूनावाला के साथ पोज करते देखा जा सकता है. करीना ने कैप्शन में बताया कि ये तब की फोटो है जब दोनों को नहीं पता था कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं.

करीना कपूर
  • 7/9

20 दिसंबर 2016 को करीना कपूर और सैफ अली खान के पहले बेटे तैमूर का जन्म हुआ था. इससे दो दिन पहले दोनों मिलकर सलमान खान संग पार्टी कर रहे थे. यहां मलाइका-अमृता अरोड़ा और बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी उनके साथ थीं.

करीना कपूर
  • 8/9

अपनी प्रेग्नेंसी की फोटोज को शेयर करते हुए करीना ने 2016 को 'ईयर ऑफ द बंप' करार कर दिया है. फैंस का कहना है कि इस इंस्टा ट्रेंड को एक्ट्रेस ने जीत लिया है. कुछ फैंस ने भी ये कहा कि अब बाकी सबको घर चले जाना चाहिए.

करीना कपूर
  • 9/9

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना कपूर को जल्द एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ क्राइम थ्रिलर फिल्म 'दायरा' में देखा जाने वाला है. इसकी डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं.

All Photos: Instagram/@kareenakapoorkhan

Advertisement
Advertisement
Advertisement