27 अगस्त 1980 में पैदा हुईं नेहा धूपिया अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वेकेशन पर गई हुई हैं. 'फेमिना मिस इंडिया 2002' का टाइटल जीतकर नेहा ने अपना नाम बनाया.
फिल्म इंडस्ट्री में खूब काम भी किया. कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. कुछ समय पहले नेहा, 'रोडीज' में गैंग लीडर के रूप में नजर आईं.
नेहा ने साल 2018 में एक्टर अंगद बेदी संग शादी रचाई थी. उस समय वो प्रेग्नेंट भी थीं, जिसके लिए वो काफी ट्रोल हुई थीं.
हालांकि, नेहा को एक समय के बाद ट्रोल्स से फर्क पड़ना बंद हो गया, लेकिन वो अपनी हेल्थ को लेकर स्ट्रगल करती रहीं.
दरअसल, नेहा ने डिलीवरी के बाद काफी वजन बढ़ा लिया था. योग और पिलाटेस से उन्होंने वजन कम भी किया, लेकिन वो दोबारा प्रेग्नेंट हो गईं.
बेटे गुरिक के होने के बाद नेहा ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर मुश्किलों का सामना किया. डायट और एक्सरसाइज से इन्होंने वजन कम कर लिया है.
सालों की मेहनत रंग लाई है और नेहा ने खुद की बिकिनी में फोटोज शेयर की हैं. वेकेशन पर मजे करती नजर आ रही हैं.
फैन्स के बीच नेहा की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. एक फैन ने लिखा- चलो, कम से कम ये वापस अपने फॉर्म में तो लौटीं.
एक और फैन ने लिखा- वजन कम करके आप बहुत अच्छी लग रही हैं. सालों बाद हमने आपको बिकिनी में देखा है. काफी कहर ढाती दिख रही हैं.