scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'सैयारा से बेहतर होगी मेरे बेटे की फिल्म', यशवर्धन के डेब्यू पर बोलीं गोविंदा की पत्नी सुनीता

सुनीता आहूजा और यशवर्धन
  • 1/8

बॉलीवुड स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सुनीता ने अपने लाडले बेटे यशवर्धन के डेब्यू पर बात की. उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करने वाले बाकी दूसरे स्टार्स को भी ब्लेसिंग्स दी हैं. 

 


Photo: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता आहूजा और यशवर्धन
  • 2/8

सुनीता अपने लाडले बेटे के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे की डेब्यू फिल्म अहान पांडे की 'सैयारा' से काफी ज्यादा अच्छी होने वाली है. 

 

 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता आहूजा और यशवर्धन
  • 3/8

हाल ही में Eat Travel Repeat संग बातचीत में सुनीता आहूजा को एक फैन के कमेंट के बारे में बताया गया. फैन ने लिखा था- 'यशवर्धन इतना हैंडसम है, सैयारा में उसे ही होना चाहिए था.' फैन के इस कमेंट पर सुनीता ने कहा- 'काश...ऐसा होता. लेकिन उससे भी बेहतर पिक्चर कर रहा है यश.' 
 

 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

Advertisement
यशवर्धन
  • 4/8

सुनीता ने बेटे के तारीफ में आगे कहा- मैंने सैयारा फिल्म अभी तक देखी नहीं है. हालांकि, यश ने दो बार देखी है. मैं देखूंगी, मुझे देखना है.

 

 

Photo: Instagram @ahuja_yashvardhan

सुनीता आहूजा और यशवर्धन
  • 5/8

सुनीता आगे बोलीं- 14 तारीख को शायद आ रही है ना नेटफ्लिक्स पर. अच्छा है. ..जो भी नए बच्चे आ रहे हैं उन सभी को गुड लक. मैं चाहती हूं कि सब बच्चे खूब नाम कमाएं. 

 

 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता आहूजा और यशवर्धन
  • 6/8

बता दें कि सुनीता आहूजा अपने दोनों बच्चों के काफी क्लोज हैं. सुनीता और गोविंदा के बेटे यशवर्धन जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. सुनीता बेटे को पूरा सपोर्ट कर रही हैं. लाडले के ब्राइट फ्यूचर के लिए वो खूब दुआएं भी कर रही हैं. 

 

 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता आहूजा और यशवर्धन
  • 7/8

वहीं, सुनीता इन दिनों पति गोविंदा संग अपने सेपरेशन की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि सुनीता और गोविंदा की 38 साल की शादी में दरार आ गई है. मगर कपल की बेटी ने इसे अफवाह बताया है. हालांकि, गोविंदा और सुनीता ने तलाक की खबरों पर चुप्पी साधी हुई है. 

 

 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

अहान पांडे
  • 8/8

'सैयारा' फिल्म की बात करें तो इससे अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे ने ग्रैंड डेब्यू किया है. फिल्म की इंटेंस लव स्टोरी ने फैंस को क्रेजी कर दिया. बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की कमाई ताबड़तोड़ रही है. 

 

 

Photo: Instagram @ahaanpandayy

Advertisement
Advertisement