बॉलीवुड स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सुनीता ने अपने लाडले बेटे यशवर्धन के डेब्यू पर बात की. उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करने वाले बाकी दूसरे स्टार्स को भी ब्लेसिंग्स दी हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता अपने लाडले बेटे के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे की डेब्यू फिल्म अहान पांडे की 'सैयारा' से काफी ज्यादा अच्छी होने वाली है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
हाल ही में Eat Travel Repeat संग बातचीत में सुनीता आहूजा को एक फैन के कमेंट के बारे में बताया गया. फैन ने लिखा था- 'यशवर्धन इतना हैंडसम है, सैयारा में उसे ही होना चाहिए था.' फैन के इस कमेंट पर सुनीता ने कहा- 'काश...ऐसा होता. लेकिन उससे भी बेहतर पिक्चर कर रहा है यश.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने बेटे के तारीफ में आगे कहा- मैंने सैयारा फिल्म अभी तक देखी नहीं है. हालांकि, यश ने दो बार देखी है. मैं देखूंगी, मुझे देखना है.
Photo: Instagram @ahuja_yashvardhan
सुनीता आगे बोलीं- 14 तारीख को शायद आ रही है ना नेटफ्लिक्स पर. अच्छा है. ..जो भी नए बच्चे आ रहे हैं उन सभी को गुड लक. मैं चाहती हूं कि सब बच्चे खूब नाम कमाएं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
बता दें कि सुनीता आहूजा अपने दोनों बच्चों के काफी क्लोज हैं. सुनीता और गोविंदा के बेटे यशवर्धन जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. सुनीता बेटे को पूरा सपोर्ट कर रही हैं. लाडले के ब्राइट फ्यूचर के लिए वो खूब दुआएं भी कर रही हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
वहीं, सुनीता इन दिनों पति गोविंदा संग अपने सेपरेशन की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में हैं. चर्चा है कि सुनीता और गोविंदा की 38 साल की शादी में दरार आ गई है. मगर कपल की बेटी ने इसे अफवाह बताया है. हालांकि, गोविंदा और सुनीता ने तलाक की खबरों पर चुप्पी साधी हुई है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja