scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जैकलीन फर्नांडिस ने अपने स्टाफ के परिवार संग मनाया गणपति उत्सव, Photos

जैकलीन फर्नांडिस और उनके स्टाफ मेम्बर
  • 1/7

गणेश चतुर्थी का त्योहार सभी के लिए खुशियों को लेकर आता है और इन दिनों देशभर में इस त्योहार को मनाया जा रहा है. इस साल पहले जैसी बात तो नहीं है लेकिन लोगों की श्रद्धा और आस्था आज भी गणपति बाप्पा में पहले जैसी ही हैं और सभी कोरोना से जल्द उभरने की दुआ भी कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी बाप्पा का आशीर्वाद लेती नजर आईं.

जैकलीन फर्नांडिस और उनके स्टाफ मेम्बर
  • 2/7

जैकलीन फर्नांडिस ने अपने स्टाफ मेम्बर तरुण महंती और उनके परिवार संग गणेश महोत्सव को मनाया. इस सेलिब्रेशन की फोटोज तरुण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इनमें आप जैकलीन को स्टाफ और उनके परिवार संग खुशी-खुशी पोज करते हुए देख सकते हैं.

जैकलीन फर्नांडिस और उनके स्टाफ मेम्बर
  • 3/7

ग्रीन रंग के कुर्ते और सफेद दुपट्टे में जैकलीन फर्नांडिस का लुक एकदम सिंपल और क्यूट है. इन फोटोज में आप सभी को खुश देख सकते हैं. जैकलीन ने खुद भी गणपति आरती की फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थीं. इन्हें देखकर फैन्स काफी खुश हुए थे. 

Advertisement
जैकलीन फर्नांडिस और उनके स्टाफ मेम्बर
  • 4/7

फोटोज को देखकर लगता है कि जैकलीन यहां काफी मस्तीभरे मूड में थीं. उन्होंने ना सिर्फ खुद मस्ती की बल्कि उनके साथ बाकी लोग भी अपना समय एन्जॉय करते देखते हैं. सभी को साथ देखकर लग रहा है जैसी जैकलीन फर्नांडिस का दूसरा परिवार हो.

जैकलीन फर्नांडिस और उनके स्टाफ मेम्बर
  • 5/7

बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस ने Action Against Hunger Foundation के साथ पार्टनरशिप की है. साथ ही वे Amanda Cerny के साथ एक पॉडकास्ट में भी काम कर रही हैं. जैकलीन को पिछली बार फिल्म मिसेस सीरियल किलर में देखा गया था.

जैकलीन फर्नांडिस और उनके स्टाफ मेम्बर
  • 6/7

लॉकडाउन के समय में जैकलीन ने सलमान खान संग तेरे बिन गाने में भी काम किया था. इस गाने के चर्चे हर तरफ हुए थे और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था. जैकलीन ने बताया था कि कैसे लिमिटेड स्टाफ के साथ काम करना उनके लिए अलग ही एक्सपीरियंस था. 

जैकलीन फर्नांडिस और उनके स्टाफ मेम्बर
  • 7/7

फोटोज- @tmahanti (जैकलीन फर्नांडिस के स्टाफ मेम्बर तरुण महंती)

Advertisement
Advertisement