बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर लोगों में गजब का जुनून देखने को मिला है. सोशल मीडिया हो या रियल लाइफ, सुशांत मामले में सीबीआई जांच के लिए लोगों ने जमकर आवाज उठाई है. अब जब जांच शुरू हो चुकी है तब भी लोग सुशांत का जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. उनके गुजर जाने के बाद ऐसा लगता है कि उनका फैनबेस उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहा है.
फैन्स में सुशांत को लेकर गजब का दीवानापन जगह जगह देखने को मिल रहा है. जस्टिस फॉर सुशांत को लेकर गुजरात के भावनगर में उनके एक फैन ने शरीर पर सुंशात का एक टैटू अपनी शरीर पर बनवाया हैं.
सुंशात के इस फैन का कहना है कि सुंशात के मामले में लोगों के सामने हत्या या आत्महत्या की सच्चाई आनी चाहिए. बता दें कि सीबीआई भी दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच कर रही है.
सुशांत के फैन्स एक ओर जहां सुशांत की मौत का सच सामने आने का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने पूछताछ की.
सुशांत के इस फैन की बात करें तो उन्होंने भावनगर के Enjoy टैटू स्टुडियो में अपने पंसदीदा स्टार सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए एक टैटू बनवाया है. उनका कहना है कि टैटू का मकसद जस्टिस फॉर सुशांत है.
सुशांत मामले में लगातार नए उतार-चढ़ाव सामने आ रहे हैं लेकिन अब जिस तरह देश की तीन बड़ी जांच एजेंसियां इस मामले की पड़ताल में जुट गई हैं उससे लगता है कि जल्द ही कुछ ठोस जानकारियां निकल कर सामने आएंगी.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पर सुशांत का पैसा हड़पने, उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने और ड्रग लेने जैसे संगीन आरोप लगे हैं.