scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

क्रिकेटर्स ने भेजे अश्लील फोटो, सुसाइड करना चाहती थीं अनाया बांगड़, शो में किए बड़े खुलासे

अनाया बांगड़ (Photo: Instagram @anayabangar)
  • 1/8

राइज एंड फॉल रिएलिटी शो इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. शो में कंटेस्टेंट्स लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर नए खुलासे कर रहे हैं. इस शो में अनाया बांगड़, जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ की बेटी हैं, भी शामिल हैं. अनाया ने भी अपनी लाइफ के कई सीक्रेट्स के बारे में इस शो पर बात की है. 

अनाया बांगड़ (Photo: Instagram @anayabangar)
  • 2/8

अनाया बता चुकी हैं कि वो आठ साल की उम्र से ही अपनी सच्ची पहचान को समझ रही थीं और उस समय से ही उन्हें लड़कियों के कपड़े पहनने का मन करता था. 

अनाया बांगड़ (Photo: Instagram @anayabangar)
  • 3/8

सेक्स-चेंज ऑपरेशन से पहले अनाया का नाम आर्यन था. उनके पिता ने भी उन्हें साफ तौर पर सलाह दी थी कि क्रिकेट में उनके लिए कोई जगह नहीं है, जिससे उन्हें मानसिक रूप से बहुत दुख हुआ. उन्हें आत्महत्या करने तक के ख्याल आते थे.

Advertisement
अनाया बांगड़ (Photo: Instagram @anayabangar)
  • 4/8

अनाया ने क्रिकेट कम्यूनिटी से अपने साथ हुए जेंडर हैरेसमेंट के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि ये सब उन्हें क्रिकेट जगत में कई बार झेलना पड़ा है. 

अनाया बांगड़ (Photo: Instagram @anayabangar)
  • 5/8

उन्होंने अपने लिंग परिवर्तन के बाद भी कई समस्याओं का सामना किया. वो बताती हैं कि कुछ क्रिकेटरों ने बिना मांगे उन्हें अश्लील फोटो भेजी, अब्यूसिव बातें कीं और उनके साथ गलत व्यवहार किया.

अनाया बांगड़ (Photo: Instagram @anayabangar)
  • 6/8

अनाया ने शो में इस पर भी चर्चा की है कि भारतीय क्रिकेट जगत में मेल सोच का जहर फैला हुआ है, इस वजह से महिलाओं और ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए जगह कम होती है. अनाया अक्सर अपनी पहचान को छुपाती थीं क्योंकि उन्हें डर था कि उनके साथ सही व्यवहार नहीं होगा.

अनाया बांगड़ (Photo: Instagram @anayabangar)
  • 7/8

अनाया ने बताया कि लिंग परिवर्तन करा लेने के बाद अनाया के क्रिकेट करियर पर गहरा असर पड़ा, क्योंकि ICC ने ट्रांस महिला खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट से बाहर कर दिया है, बावजूद इसके वो लड़ रही हैं और बदलाव की मांग कर रही हैं.

अनाया बांगड़ (Photo: Instagram @anayabangar)
  • 8/8

अनाया ने शो पर खुलासा किया कि वो जेंडर चेंज कराने से पहले स्पर्म फ्रीज करा चुकी हैं. क्योंकि वो खुद कंसीव नहीं कर सकतीं, इस वजह से वो सरोगेट मदर बन सकती हैं.

Advertisement
Advertisement