सैफ अली खान और तब्बू के साथ फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला इन दिनों गोवा में हैं. वे वहां समुद्र के किनारों और मौसम का लुत्फ उठा रही हैं. अलाया ने व्हाइट मोनोकिनी में फोटो शेयर की है जिसमें उनके चेहरे पर खुशी की झलक साफ देखी जा सकती है.
अलाया ने फोटो में 'आजादी' कैप्शन दिया है. ऐसा लगता है कोरोना काल में चार महीनों तक घर के अंदर रहने के बाद स्टार्स दोबारा घूमने निकल पड़े हैं.
वैसे बता दें अलाया की मां पूजा बेदी गोवा में अपने मंगेतर मानेक कॉन्ट्रैक्टर के साथ सेटल हो गई हैं. जबकि अलाया मुंबई में रहती हैं. लॉकडाउन में घर के अंदर लंबा समय बिताने के बाद अब अलाया ने गोवा का ट्रिप लिया है.
अलाया गोवा में जमकर एंजॉय कर रही हैं. इस फोटो में अलाया पोज देती नजर आ रही हैं. उन्हें वहां की खुली हवा में यूं देखकर फैंस भी खुश हैं.
अलाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अपनी तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं. अलाया अपनी योग सेशंस भी फैंस के साथ शेयर करती हैं.
लॉकडाउन में अलाया ने घर में रहकर ही कई एक्सपेरिमेंट्स किए. कभी पेंटिंग, कभी स्किन केयर, कभी वर्कआउट टिप्स, उन्होंने फैंस के साथ साझा किए हैं.
अलाया ने जवानी जानेमन फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इससे पहले कि वे अपना और कोई दूसरा प्रोजेक्ट शुरू करती, कोरोना वायरस पैन्डेमिक ने दस्तक दे दी. इस कारण उन्हें ब्रेक लेना पड़ गया.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अलाया ने कहा था- 'मैं काम करना मिस करती हूं. मेरा करियर अभी शुरू ही हुआ था कि मुझे अचानक ब्रेक लेना पड़ गया. काश मैं वापस काम पर जा सकती. मुझे फिल्म सेट पर होना अच्छा लगता है. मैं लॉकडाउन में स्क्रिप्ट्स पढ़ रही थी'.
रिपोर्ट है कि एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने अलाया को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन किया है. यह फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनेगी.