पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं. वे सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन में नजर आई थीं. इस फिल्म में अलाया की एक्टिंग चर्चा में रही थी. अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे अपने पहले सॉन्ग के लिए रिहर्सल कर रही हैं. वही इस वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि रिहर्सल के बाद वे फिल्म में भी अपने स्टेप्स करते हुए नजर आईं.
अलाया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरी पहली रिहर्सल और मेरा पहला शॉट, मेरे पहले सॉन्ग गल्लां करदी के लिए. स्निकर्स से 6 इंच की हील्स तक का सफर. हालांकि एक चीज जो लगातार मेरे साथ बनी रही वो ये था कि मैं दोनों बार ही काफी डरी हुई थी. लेकिन अब मैं इसे देखती हूं तो चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
दीपिका पादुकोण ने शेयर की फैमिली चैट, इस नाम से सेव है पति रणवीर का नंबर
इससे पहले अलाया ने बताया था कि लॉकडाउन के चलते उनके पास काफी खाली समय है और वे इस समय को पॉजिटिव तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं. वे इस दौरान लर्निंग, रीडिंग और फिल्में देखकर अपना ज्यादा समय बिता रही हैं.
46 साल में पहली बार ट्विंकल ने खाया मां के हाथ का खाना, शेयर की फोटो
यही नहीं वे फोटोशॉप इस्तेमाल करना भी सीख रही हैं और अपनी एडिटिंग स्किल्स में भी सुधार कर रही हैं. अलाया एडिटिंग सॉफ्टवेयर एविड में कोर्स के जरिए भी अलग स्तर पर एडिटिंग को सीखने की कोशिश कर रही हैं. इस सॉफ्टवेयर को अलाया ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में इस्तेमाल किया था जब वे डायरेक्शन पढ़ रही थीं.