पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस गौहर खान और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैद दरबार के रिलेशन को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है. दोनों के अफेयर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बातें हो रही है. खुद गौहर और जैद भी इंस्टाग्राम पर अपने लव रिलेशनशिप का हिंट दे चुके हैं. अब परिवार से भी उन्हें मंजूरी मिल गई है.
जैद के पापा म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने दोनों के रिलेशनशिप को कंफर्म किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस्माइल से जब जैद की शादी को लेकर पूछा गया तो इसपर इस्माइल ने हां में जवाब दिया.
बता दें जैद दरबार, इस्माइल की पहली पत्नी फरजाना के बेटे हैं. लेकिन जैद अपनी स्टेप मॉम यानी इस्माइल की दूसरी पत्नी आयशा के भी काफी क्लोज हैं. जैद ने अपने रिलेशनशिप के बारे में भी इस्माइल से पहले आयशा की बताया था.
इस्माइल ने कहा- 'जैद और गौहर अगर शादी करना चाहते हैं तो मैं गौहर को क्यों आशीर्वाद नहीं दूंगा? अगर जैद गौहर से शादी करना चाहते हैं तो मुझे क्यों दिक्कत होगी? जैद 29 के हैं और उन्हें पता है कि क्या करना चाहिए.'
इस्माइल ने बताया कि जैद ने अपनी स्टेप मॉम आयशा को कॉल कर इस बारे में बताया था. 'बहुत तारीफ कर रहा था गौहर की. उसने अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया'. बाद में आयशा ने इस्माइल से कहा कि अगर जैद खुश है तो वे भी खुश हैं.
हाल ही में गौहर ने जैद के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी. कैप्शन में फैंस से सवाल पूछते हुए उन्होंने लिखा- 'दुआओं में याद रखना. जैद मुझे मुस्कुराता देखने के लिए क्या कह रहे हैं. बताओ'.
गौहर और जैद ने अब तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन दोनों के इंस्टाग्राम पोस्ट्स इस बात को नकारते भी नहीं हैं. दोनों की तस्वीरों में उनकी नजदीकियां देखी जा सकती है.
गौहर के बर्थडे पर भी जैद के साथ उनकी अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिली थी. दोनों मैचिंग कलर के कपड़ों में नजर आए थे. वे अक्सर अपने डांस वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं.