बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाइयां और ड्रामा हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है. शो में एक और जहां दोस्त दुश्मन बन रहे हैं, तो वहीं नन्हे अब्दू रोजिक हर किसी की जान बने हुए हैं. अब्दू शो में अकेले एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिनकी सबके साथ अच्छी ट्यूनिंग है. वे सभी के साथ मस्ती करते दिखते हैं. अब अब्दू का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
अब्दू ने मान्या की क्यों की पिटाई?
शो में नन्हे अब्दू रोजिक तो हमेशा ही मस्ती करते हुए नजर आते हैं. हाल ही के एपिसोड में अब्दू रोजिक मिस इंडिया रनरअप मान्या सिंह संग खेलते दिखे. अब्दू रोजिक बेडरूम में बैठी मान्या के ऊपर रजाई डालकर उन्हें चप्पलों से पीटते हैं. मान्या के ऊपर चढ़-चढ़कर अब्दू ने उनकी चप्पलों से खूब पिटाई की. शिव ठाकरे ने भी अब्दू का साथ दिया. फिर मान्या भी अब्दू को रजाई के अंदर बंद कर देती हैं.
मान्या और अब्दू को मस्ती करता देखकर फैंस को भी खूब मजा आया. मान्या वैसे तो शो में दिखाई देती ही नहीं हैं, लेकिन अब्दू की वजह से उन्हें थोड़ा स्क्रीन टाइम मिल गया. अब्दू के नटखट और चुलबुले अंदाज का ये वीडियो आपका दिन बना देगा. इसीलिए कह रहे हैं इस वीडियो को जरूर देख लीजिए, क्योंकि ये नहीं देखा तो फिर क्या ही देखा.
#AbduRozik 🤣🤣🔥#biggboss16 #bb16 pic.twitter.com/gVZLYtwMD5
— 𝓝𝓓 | ✪ (@NdSPov) October 16, 2022
बिग बॉस के घर में मचा हंगामा
शो की बात करें तो बिग बॉस का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. शो में अर्चना गौतम और गोरी नागोरी की लड़ाई होती दिखेगी. दोनों एक दूसरे संग काफी एग्रेसिव हो जाती हैं और धक्का-मुक्की करने लगती हैं. दोनों का पारा इतना हाई हो जाता है कि एक दूसरे पर पानी भी फेंक देती हैं. तभी बाकी घरवाले बीच में आकर बचाव करते हैं.
इसके अलावा बिग बॉस के घर में सुंबुल तौकीर फिर से रोते हुए नजर आने वाली हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें नया क्या है. दरअसल, बिग बॉस सभी घरवालों से पूछेंगे कि शो में सबसे कम योगदान किसका रहा है. ऐसे में ज्यादातर घरवाले सुंबुल और मान्या का नाम लेते हैं. सुंबुल के करीबी दोस्त टीना दत्ता और शालीन भी सुंबुल को नॉमिनेट करते हैं. अब दोस्तों से मिले इस धोखे पर सुंबुल कैसे रिएक्ट करती हैं ये देखने वाली बात होगी. शो का धमाकेदार प्रोमो देखकर फैंस अब बेसब्री से आज के एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं. तो आप भी देखना मत भूलियगा बिग बॉस 16.