'पठान' का पहला सॉन्ग 'बेशर्म रंग' रिजील होते ही विवादों में आ चुका है. 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण की ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनने पर विरोध किया जा रहा है. कई संगठनों से इसे 'भगवा' रंग का अपमान बताया है. हालांकि, कुछ लोग 'बेशर्म रंग' को लेकर अपना सपोर्ट भी दिखा रहे हैं. वहीं अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी 'बेशर्म रंग' पर मचे बवाल को लेकर अपनी राय रखी है.
रानी चटर्जी ने दिखाया सपोर्ट
'बेशर्म रंग' पर आजतक से बात करते हुए रानी कहती हैं, 'ये सब नहीं होना चाहिए. कलर्स को लेकर हंगामा करना ठीक नहीं है. कलर सोच कर नहीं पहना जा सकता. पहले भी दीपिका इस रंग के कपड़े पहन चुकी हैं. 'ओम शांति ओम' में दीपिका ने इस रंग का आउटफिट कैरी किया. मुमताज भी 'भगवा' रंग की साड़ी पहन चुकी हैं. मैंने भी बहुत बार भगवा कलर पहना है. ये बहुत गलत चीजें हैं. मैंने बारिश का एक गाना किया था, जिसमें 'भगवा' रंग की साड़ी पहनी है. माधुरी ने भी पहनी है. फिर उन लोगों पर विवाद क्यों नहीं हुआ? '
आगे वो कहती हैं, 'लोगों के पास आज कल कोई काम नहीं है. फिल्मों और गानों को एंटरटेनमेंट के माध्यम से ही देखना चाहिए. इस तरह से नहीं लेना चाहिए इन सब चीजों को. क्यों बायकॉट करना चाहिए. आज की जनरेशन सनी लियोनी का सॉन्ग नहीं देखती है क्या? नोरा फतेही ने भी जितने गाने किये, उसमें क्या साड़ी है. ये सब जबरदस्ती की चीजें हैं, जो सिर्फ बायकॉट को चलाना चाहते हैं. निगेटिव पब्लिसिटी के साथ कभी अच्छी चीजें नहीं हो सकती हैं. सभी पहन रहे हैं. कौन नहीं पहन रहा है. अवॉर्ड फंक्शन में देखो सब वही पहन रहे हैं.'
'शाहरुख खान ने पूरी जिंदगी दी है. एक एक्टर के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. जिंदगीभर उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिये मैसेज दिए हैं. इसलिये उनकी फिल्मों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए.'
क्यों हो रहा है पठान का विरोध?
12 दिसंबर को 'पठान' का 'बेशर्म रंग' गाना रिलीज हुआ था. कुछ ही घंटों में ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक तरफ इंस्टाग्राम पर गाने पर रील्स बनाये जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ संगठन दीपिका की बिकिनी का विरोध कर रहे थे. 'पठान' को लेकर अब तक नेता से लेकर अभिनेता तक बहुत कुछ कह चुके हैं. हालांकि, 'पठान' कंट्रोवर्सी पर अभी तक मेकर्स, शाहरुख खान या दीपिका पादुकोण का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.