नवरात्रि के शुभ अवसर पर भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की पारिवारिक फिल्म "मेरे सजना का अंगना" का फर्स्ट लुक जारी हो गया. यह नारी प्रधान फिल्म है. जो एक ऐसी नारी के संघर्ष की कहानी है, जिससे लोग कनेक्ट करने पर मजबूर हो जाएंगे. इस फिल्म में अंजना सिंह ने किरदार को जिया है. वो वाकई तारीफ के लायक है.
मेरे सजना का अंगना का फर्स्ट लुक जारी
"मेरे सजना का अंगना" के पोस्टर में अंजना सिंह साड़ी, चूड़ी और सिंदूर में एक शादीशुदा महिला के गेटअप में दिख रही हैं. उन्होंने सीने से एक लड़की को चिपकाया हुआ है. फर्स्ट लुक देखकर इतना समझा जा सकता है कि फिल्म दर्शकों को इमोशनल कर देने वाली है.
फिल्म के निर्देशक सचिन यादव ने कहा- एक अच्छी फिल्म बनाने में हमारे सभी कलाकार, टेक्नीशियन ने मेरा साथ दिया. निर्माता तपस्या तिवारी और राज शर्मा ने हमारे ऊपर विश्वास किया. इसलिए इतनी अच्छी मेकिंग कर पाया. उन्होंने कहा- यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा को और आगे बढ़ाने वाली है. फिल्म देखकर दर्शक इस बार-बार देखना पसंद करेंगे.
आगे उन्होंने कहा कि 'फिल्म के लिए लेखक शशि पांडे जी ने कमाल का कॉन्सेप्ट दिया है. उसपर संगीत से चार चांद साजन मिश्रा जी ने लगाया है.' आपको बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण, पामेला जैन , प्रियंका सिंह ने भी अपनी आवाज दी है.
कौन हैं अंजना सिंह
अंजना सिंह ने करियर की शुरुआत साल 2012 में 'फौलाद' फिल्म से की थी. उन्होंने डेब्यू के बाद बैक टू बैक 25 फिल्मों को साइन करने का रिकॉर्ड बनाया था. अंजना ने इंडस्ट्री में रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत कई भोजपुरी सितारों संग काम किया है. उन्हें उनकी एक्टिंग के लिये ना केवल फैंस ने पसंद किया, बल्कि इंडस्ट्री में भी उन्हें खूब सराहा भी गया. आज के वक्त में वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जानी जाती हैं. अंजना ने उस वक्त शादी करने का फैसला किया, जब वो करियर के पीक पर थीं. 2013 में उन्होंने एक्टर यश कुमार मिश्रा संग सात फेरे लिये थे. साल 2015 में वह एक बेटी की मां भी बनीं. बेटी होने के बाद कपल में थोड़ा तनाव बढ़ने लगा. इसके बाद 2018 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.