scorecardresearch
 
Advertisement
भोजपुरी

कौन हैं भोजपुरी सिंगर देवी? अश्लील गानों का किया विरोध, बिना शादी बनीं मां

भोजपुरी सिंगर देवी
  • 1/9

भोजपुरी सिंगर देवी ने एक साहसी कदम उठाया है. उन्होंने बिना शादी किए मां बनने का सपना पूरा किया. देवी जर्मन में स्पर्म बैंक की मदद से प्रेग्नेंट हुई थीं. IVF के जरिए उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. नन्हे मेहमान के आने से सिंगर की झोली खुशियों से भर गई है. 

 

(PHOTO: Instagram @singer_devi_official)

भोजपुरी सिंगर देवी का बेटा
  • 2/9

बेटे की मां बनने के बाद देवी खुश हैं और उनके चाहने वाले उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे हैं. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब देवी ने कोई हिम्मत भरा काम किया है. वो अपनी लाइफ में बहुत सारे हिम्मती काम कर चुकी हैं. 

(PHOTO: Instagram @singer_devi_official)

भोजपुरी सिंगर देवी
  • 3/9

सिंगर देवी भोजपुरी जगत की मशहूर लोक गायिका हैं. अपने सिंगिंग करियर में वो अब तक 50 से ज्यादा एल्बम गा चुकी हैं. भोजपुरी गीतों के फैन्स ने अब तक देवी के बहुत सारे गाने सुनेंगे होंगे, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि वो कौन सा गाना है, जिसने उन्हें स्टार बनाया है. 

(PHOTO: Facebook @Devi singer)

Advertisement
भोजपुरी सिंगर देवी
  • 4/9

देवी का जन्म बिहार के छपरा जिला में हुआ था. उन्होंने बहुत सारे ऐसे काम किए, जिसके लिए उन्हें बिहार का गौरव भी कहा जाता है. देवी को चंदा कैसेट्स के 'बावरिया' गाने से पहचान मिली थी. 

(PHOTO: Facebook @Devi singer)

भोजपुरी सिंगर देवी
  • 5/9

इस एल्बम में 8 गाने थे. देवी के 'बावरिया' गाने ने रिलीज होते ही यूपी और बिहार में धूम मचा दी. हर किसी की जुबान पर उनके गाने थे. गाने के लिरिक्स डॉ प्रमोद कुमार ने लिखे थे. वहीं म्यूजिक देवेंद्र देव ने दिया था. 

(PHOTO: Facebook @Devi singer)

भोजपुरी सिंगर देवी
  • 6/9

एल्बम से उनके गाने 'पिया गईले कलकतवा ए सजनी', 'कुएं का ठंडा पानी', 'परवल बेचे जाईब भागलपुर' और 'अंगुरी में डसले बिया नगिनिया' आज भी लोगों को सुकून देते हैं. इस गाने के बाद उनका करियर उड़ान भरता गया और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

(PHOTO: Facebook @Devi singer)

भोजपुरी सिंगर देवी
  • 7/9

देवी के मैथिली, मगही, हिंदी और भोजपुरी में अब तक 50 से अधिक एल्बम रिलीज हो चुके हैं. उनके गानों की खास बात ये भी है कि उन्होंने हमेशा अपने म्यूजिक वीडियो को शालीन रखा.

(PHOTO: Facebook @Devi singer)

भोजपुरी सिंगर देवी
  • 8/9

सिंगर देवी हमेशा से ही अश्लील गानों का विरोध करती नजर आईं हैं और उन्होंने कभी इस तरह के गानों को बढ़ावा नहीं दिया. वो जब भी माइक लेकर मंच पर आती हैं. अपने गानों से धूम मचा देती हैं. 

(PHOTO: Facebook @Devi singer)

भोजपुरी सिंगर देवी
  • 9/9

देवी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 54 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सिंगर ने आज तक जो भी काम किए, उनके परिवार ने भी हर कदम पर उनका सपोर्ट किया. पहले देवी ने गायिकी की दुनिया में नाम कमाया. अब सिंगल मदर बनकर एक नई जिंदगी को संवारने का रास्ता चुना. 

(PHOTO: Facebook @Devi singer)
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement