एक्ट्रेस शमा सिकंदर काफी सालों से पर्दे से गायब हैं. कुछ साल पहले शमा ने जब पर्सनल लाइफ, ब्रेकअप, डिप्रेशन और शादी को लेकर खुलासे किए थे, तो काफी सुर्खियों में आई थीं.
शमा ने फिल्म और ओटीटी की दुनिया में काम करने की भी उस दौरान इच्छा जाहिर की थी. लेकिन स्क्रीन पर वो तबसे नजर नहीं आईं.
पर सोशल मीडिया पर शमा काफी एक्टिव दिखती हैं. फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी बखूबी देती नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कीं.
इन तस्वीरों में शमा की टोन्ड बॉडी और फिटनेस कमाल की नजर आ रही है. ब्लैक बॉडीकोन ड्रेस शमा ने पहनी हुई है. रेड लिपस्टिक, ओपन हेयर के साथ डार्क आईमेकअप किया हुआ है.
सिल्वर सीक्वेंस ड्रेस के साथ स्ट्रैप्स लगे हैं जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. इस ड्रेस के साथ शमा ने ग्रीन शिमरी ओवरसाइज कोट कैरी किया हुआ है.
सोफे पर बैठकर और कारपेट पर लेटकर शमा पोज देती नजर आ रही हैं. प्रॉप्स में इन्होंने मैचिंग सीक्वेंस चश्मा लगाया है. तो किसी फोटो में शाम ने हाथ में मिरर पकड़ा हुआ है.
देखा जाए तो शमा ने बेडरूम फोटोशूट करवाया है. फैन्स शमा की फोटोज देखकर उनपर फिदा हो रहे हैं. साथ ही 44 की उम्र में जो उनकी फिटनेस है, उसके भी वो कायल हो रहे हैं.