scorecardresearch
 
Advertisement

कटिहार लोकसभा सीट: तारिक अनवर को मिलेगा महागठबंधन का फायदा?

कटिहार लोकसभा सीट: तारिक अनवर को मिलेगा महागठबंधन का फायदा?

बिहार का कटिहार जिला पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है. पहले यह पूर्णिया जिले का हिस्सा था. कटिहार लोकसभा क्षेत्र की आबादी 1,272,769 है. कटिहार संसदीय सीट तारिक अनवर का गढ़ मानी जाती है. यहां से तारिक अनवर 5 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. बीजेपी के निखिल कुमार चौधरी भी यहां से तीन बार चुनाव जीते. 2014 में तारिक अनवर ने निखिल कुमार चौधरी को हराया. तारिक अनवर एनसीपी छोड़ अब कांग्रेस के साथ हैं. 2019 के चुनाव में उन्हें महागठबंधन के सियासी गणित का फायदा मिल सकता है. यहां की 6 विधानसभा सीटों में से 2-2 BJP-कांग्रेस के पास जबकि 1-1 RJD और CPI(ML)(L) के पास है. 1967 में कांग्रेस के टिकट पर यहां से सीताराम केसरी चुनाव जीते थे. 1977 में यहां से जनता पार्टी उम्मीदवार को जीत हासिल हुई थी. कटिहार संसदीय क्षेत्र में कुल वोटर 1,272,769 हैं. जबकि 675,944 पुरुष मतदाता और 596,825 महिला मतदाता हैं.

Advertisement
Advertisement