scorecardresearch
 
Advertisement

हर वार्ड कुछ कहता है: गालिब की गली बल्लीमारान का हाल

हर वार्ड कुछ कहता है: गालिब की गली बल्लीमारान का हाल

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मुद्दों की पड़ताल करते हमारी टीम मंगोलपुरी और पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान पहुंची. दोनों इलाकों की अपनी अलह-अलग समस्याएं हैं. मंगोलपुरी दिल्ली का पिछड़ा इलाका माना जाता है और यहां फैसी गंदगी से वोटरों में काफी नाराजगी है. वहीं पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके का वैसे तो बड़ा ऐतिहासिक महत्व है लेकिन यहां की हालात भी ठीक नहीं है. मिर्जा गालिब का ये इलाका आज अपनी टूटी गलियों की बदहाली झेल रहा है. घनी आबादी वाले इस इलाके में साफ-सफाई ना होने से यहां की जनता में आक्रोश है.

Advertisement
Advertisement