हर वार्ड कुछ कहता है के इस एपिसोड में हम बात करेंगे नांगलोई की. जाट और मुस्लिम बाहुल्य इस इलाके में 2012 के चुनाव में चार वार्ड थे, नांगलोई ईस्ट, पीरागढ़ी, गुरु हरकिशन नगर और कमरुद्दीन नगर वार्ड. हालांकि अब परीसीमन के बाद नांगलोई ईस्ट को ही तीन वार्ड में बांट दिया गया है. तो आइए आज हम जानते हैं कि नांगलोई निवासियों की क्या-क्या समस्याएं हैं...