scorecardresearch
 
Advertisement

जानिए भाई पार्थ की हार पर क्या बोले रोहित पवार

जानिए भाई पार्थ की हार पर क्या बोले रोहित पवार

महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट पर गुरुवार को हुई मतगणना का नतीजा आ गया है. शिवसेना उम्मीदवार श्रीरंग बारणे ने यहां से एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने एनसीपी प्रत्याशी पार्थ अजीत पवार को 2 लाख 15 हजार 913 मतों के अंतर से हराया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक चुनाव में श्रीरंग बारणे को 7 लाख 18 हजार 950 वोट मिले तो पार्थ अजीत पवार को 5 लाख 03 हजार 375 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. वहीं इस साल महाराष्ट्र से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले एनसीपी के रोहित पवार से आजतक संवाददाता विद्या ने बात की. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement