scorecardresearch
 
Advertisement

बक्सर लोकसभा सीट: सवर्ण वोटरों का दबदबा, बीजेपी का मजबूत गढ़

बक्सर लोकसभा सीट: सवर्ण वोटरों का दबदबा, बीजेपी का मजबूत गढ़

बक्सर बिहार का भोजपुरी भाषी इलाका है. गंगा नदी के तट पर स्थित बक्सर काफी उपजाऊ इलाका है. बक्सर संसदीय सीट बीजेपी का गढ़ रही है. 1996 से सिर्फ 2009 को छोड़कर यहां बीजेपी जीतती रही है. यहां सवर्ण वोट खासकर ब्राह्मण वोटरों का काफी दबदबा है. लालमुनि चौबे लगातार 4 बार सांसद रहे. 2014 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर अश्विनी चौबे लोकसभा पहुंचे. अश्विनी चौबे को 319012 वोट मिले. दूसरे नंबर पर आरजेडी के जगदानंद सिंह रहे जिन्हें 186674 वोट मिले. तीसरे स्थान पर बीएसपी के ददन यादव थे जिन्हें 184788 वोट मिले. 2009 में आरजेडी के जगदानंद सिंह यहां से जीतकर सांसद बने थे. जगदानंद सिंह ने बीजेपी के लालमुनी चौबे को हराया. लालमुनी चौबे 1996, 1998, 1999 और 2004 में बक्सर सीट से चुनाव जीते. इस सीट पर वोटरों की कुल संख्या है 1,340,892. जिसमें से महिला वोटरों की संख्या 608,357 है जबकि पुरुष वोटर हैं 732,535.

Advertisement
Advertisement