scorecardresearch
 

उत्तराखंड में सक्रिय होने का प्रयास कर ही समाजवादी पार्टी, जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी की तरफ से ये पहली सूची जारी कर दी गई है. पिछले चुनावों में सपा को उत्तराखंड में ज्यादा समर्थन हासिल नहीं हुआ था, इस बार पार्टी उस ट्रेंड को बदलने का प्रयास कर रही है.

Advertisement
X
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभी तक अपना जनाधार नहीं बना पाई है सपा
  • पिछले चुनावों में नहीं जीत पाई एक भी सीट

उत्तराखंड चुनाव में समाजवादी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाने जा रही है. चुनाव तो पहले भी लड़ा गया है लेकिन अभी तक सपा कोई खास असर नहीं छोड़ पाई है. पहाड़ी राज्य में जितने भी चुनाव हुए हैं, सपा अभी तक एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही है. लेकिन अब उसी ट्रेंड को बदलने के लिए सपा की तरफ से उत्तराखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है.

पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 30 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कुल 11 जिलों में आने वालीं 30 सीटों पर समाजवादी पार्टी की तरफ से अपने उम्मीदवारों को उतारा गया है. इस लिस्ट में गंगोत्री से पंडित विजय बहुगुणा को टिकट दिया गया है, वहीं पिथौरागढ़ से रमेश सिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया गया है. हल्द्वानी से पार्टी की तरफ से सुऐब अहमद को टिकट दिया गया है तो वहीं देहरादून कैंट से राकेश पाठक प्रत्याशी बने हैं. उधम सिंह नगर जिले की काशीपुर सीट से सपा ने सरदार बलजिंदर सिंह को मौका दिया है.

वैसे छोटे दलों में स्थानीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी पूरा दमखम लगा रहा है. खबर है कि कल पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है. कहा जा रहा है कि उम्मीदवारों के ऐलान में इसलिए देरी हो रही है क्योंकि पार्टी छोटे दलों संग गठबंधन करने का प्रयास कर रही है. कई बैठकों का दौर हो चुका है और जल्द ही कुछ फाइनल किया जाएगा.

Advertisement

वहीं कांग्रेस की बात करें तो पार्टी की तरफ से सभी सीटों पर उम्मीदवार के नाम तय कर लिए गए हैं और जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान संभव है. खुद हरीश रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे, इस पर सस्पेंस कायम है. दूसरी तरफ भाजपा भी अपने उम्मीदवारों पर मंथन कर रही है. दिल्ली में इसको लेकर एक अहम बैठक भी होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement