
उत्तराखंड चुनाव में समाजवादी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाने जा रही है. चुनाव तो पहले भी लड़ा गया है लेकिन अभी तक सपा कोई खास असर नहीं छोड़ पाई है. पहाड़ी राज्य में जितने भी चुनाव हुए हैं, सपा अभी तक एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही है. लेकिन अब उसी ट्रेंड को बदलने के लिए सपा की तरफ से उत्तराखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है.
पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 30 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. कुल 11 जिलों में आने वालीं 30 सीटों पर समाजवादी पार्टी की तरफ से अपने उम्मीदवारों को उतारा गया है. इस लिस्ट में गंगोत्री से पंडित विजय बहुगुणा को टिकट दिया गया है, वहीं पिथौरागढ़ से रमेश सिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया गया है. हल्द्वानी से पार्टी की तरफ से सुऐब अहमद को टिकट दिया गया है तो वहीं देहरादून कैंट से राकेश पाठक प्रत्याशी बने हैं. उधम सिंह नगर जिले की काशीपुर सीट से सपा ने सरदार बलजिंदर सिंह को मौका दिया है.


वैसे छोटे दलों में स्थानीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी पूरा दमखम लगा रहा है. खबर है कि कल पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है. कहा जा रहा है कि उम्मीदवारों के ऐलान में इसलिए देरी हो रही है क्योंकि पार्टी छोटे दलों संग गठबंधन करने का प्रयास कर रही है. कई बैठकों का दौर हो चुका है और जल्द ही कुछ फाइनल किया जाएगा.
वहीं कांग्रेस की बात करें तो पार्टी की तरफ से सभी सीटों पर उम्मीदवार के नाम तय कर लिए गए हैं और जल्द ही उम्मीदवारों का ऐलान संभव है. खुद हरीश रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे, इस पर सस्पेंस कायम है. दूसरी तरफ भाजपा भी अपने उम्मीदवारों पर मंथन कर रही है. दिल्ली में इसको लेकर एक अहम बैठक भी होने जा रही है.