आजतक से खास बातचीत में संजय निषाद ने ओपी राजभर पर जोरदार वार किया है. संजय निषाद ने कहा कि उनका क्या ठिकाना, सुबह अखिलेश के साथ चाय, दोपहर में दयाशंकर के साथ जलेबी और शाम को भाजपा कार्यालय में अंधेरे में चाय पीते हैं. साथ ही संजय निषाद ने कहा कि वो खुद कहते हैं जोकर हैं. जोकर सिर्फ हंसा सकता है, कभी राजा नहीं बन सकता है. देखें संजय निषाद के खास बातचीत.