उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. रोजगार और समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. आज मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में मानो भूचाल आ गया हो. इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने आजतक से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति स्वामी प्रसाद मौर्य के इर्द-गिर्द घूमती है. मौर्य ने आगे कहा कि जिन नेताओं लगता था कि वो बहुत बड़े तोप हैं, उस तोप को 2022 के चुनाव में ऐसा दागूंगा कि बीजेपी के नेता ही स्वाहा हो जाएंगे. देखिए ये वीडियो.
In a setback to the BJP government in Uttar Pradesh, Minister of labour, employment, and coordination Swami Prasad Maurya has resigned from the Yogi cabinet on Tuesday ahead of high-stakes assembly elections. After his resignation, Swami Prasad Maurya attacked BJP leaders and said that those who consider themselves a 'cannon', will destroy them in these elections. Watch.