स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की तो टेंशन बढ़ा दी मगर Akhilesh Yadav की उम्मीदों को पंख लगा दिया है, वैसे भी अखिलेश तमाम छोटे छोटे दलों के साथ मिलकर बड़ी जीत का सपना देख रहे हैं. आज सुबह चाचा शिवपाल यादव भतीजे के घर पहुंचे. शिवपाल अपने बेटे आदित्य के साथ पहुंचे थे. चुनावों में इस बार शिवपाल की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और अखिलेश की समाजवादी पार्टी का गठबंधन है. शिवपाल के उम्मीदवार अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे या साइकिल पर ये अभी साफ नहीं है. दूसरी तरफ अब एनसीपी भी समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. आज अखिलेश ने कई छोटे दलों के नेताओं के साथ मुलाकात की और अपने ट्वीट में लिखा मेला होबे. देखें वीडियो.
This time Shivpal's Pragatisheel Samajwadi Party and Akhilesh's Samajwadi Party have an alliance in the elections. It is not yet clear whether Shivpal's candidate will contest on his election symbol or on cycle. On the other hand, now the NCP is also ready to contest the elections with the Samajwadi Party. Watch Video to know more.