scorecardresearch
 
Advertisement

1952 से लेकर 2017 तक, यूपी में कितने रहे मुसलमान विधायक? देखें आंकड़े

1952 से लेकर 2017 तक, यूपी में कितने रहे मुसलमान विधायक? देखें आंकड़े

उत्तर-प्रदेश में समाजवादी पार्टी की तरफ मुस्लिम वोटों का झुकाव चुनाव के दौरान देखने को मिला है. हर चुनाव में अगर देखें तो मुस्लिम वोटों का एक बड़ा हिस्सा समाजवादी पार्टी की तरफ जाता है और एक छोटा सा टुकड़ा कांग्रेस को मिलता है. मुस्लिम मतदाताओं को लेकर सपा (SP) और बसपा (BSP) के बीच एक कॉम्पिटिशन देखने को मिला है. 2017 के चुनाव की बात करें तो बीजेपी (BJP) ने जबरदस्त जीत हासिल की थी. उस वक्त सपा (SP) और कांग्रेस ने गठबंधन किया था. उत्तर-प्रदेश के चुनाव में ध्रुवीकरण की राजनीति होना तो जगजाहिर है. धार्मिक आधार पर हिंदु मतदाता एक तरफ वोट करते हैं तो मुस्लिम मतदाता दूसरी तरफ. अब तक यूपी में मुस्लिम विधायकों का क्या हिसाब-किताब रहा है, इस वीडियो में देखें.

Uttar Pradesh is a hotbed of communal polarization of the country. Hindu voters and Muslim voters both vote on their religious grounds in Uttar Pradesh. What has been the figure of Muslim MLAs in UP till now, watch this video to know.

Advertisement
Advertisement