scorecardresearch
 

UP Election 2022: मुस्लिम वोटों के लिए सक्रिय हुईं मायावती, अल्पसंख्यकों को जोड़ने के लिए बनाया ये प्लान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) के मद्देनजर बीएसपी ने 403 विधानसभा क्षेत्रों में एक प्रभारी के साथ सह प्रभारी और बूथ अध्यक्ष पर अल्पसंख्यकों की नियुक्ति की है. ये सभी मुस्लिम समुदाय के बीच जाकर बीएसपी की नीतियों के बारे में बताएंगे.

Advertisement
X
BSP supremo Mayawati (Photo Credit- PTI)
BSP supremo Mayawati (Photo Credit- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुस्लिम वोटर्स के लिए बीएसपी का नया प्लान तैयार
  • 403 विस क्षेत्रों में प्रभारी, सह प्रभारी, बूथ अध्यक्ष पर अल्पसंख्यकों की नियुक्ति

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती अल्पसंख्यकों के लिए नया प्लान तैयार किया है. इसके तहत 403 विधानसभा क्षेत्रों में एक प्रभारी के साथ सह प्रभारी और बूथ अध्यक्ष पर अल्पसंख्यकों की नियुक्ति की गई है. जानकारी के मुताबिक बीएसपी (BSP) ने कोऑर्डिनेटर्स को निर्देश दिया है कि प्रत्येक जिले की विधानसभा में नियुक्त किए गए सभी अल्पसंख्यक प्रभारी और सह-प्रभारी के साथ बूथ प्रभारी पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को बताएं.

बीएसपी के प्रवक्ता और कोऑर्डिनेटर मोहम्मद फैजान खान के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी (BSP) 'बहुजन सुखाय बहुजन हिताय' के नारे पर चलती है, जिसमें वह अल्पसंख्यकों के लिए भी जिम्मेदारी से आगे बढ़ रही है. नियुक्त किए गए अल्पसंख्यक प्रभारी और सह-प्रभारी के साथ बूथ प्रभारी मुस्लिम समुदाय के बीच जाकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की नीतियों के बारे में बताएंगे. और ये भी बताएंगे कि किस तरीके से समाजवादी पार्टी और अन्य दलों ने मुसलमानों को सिर्फ वोट की राजनीति के लिए प्रयोग किया है.

बीएसपी का सियासी ग्राफ लगातार गिर रहा

दरअसल, 2012 के विधानसभा चुनाव बाद से बसपा का सियासी ग्राफ नीचे गिरता जा रहा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी का खाता नहीं खुला और 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए महज 19 सीटें ही जीत सकी थी, लेकिन उसके बाद से यह आंकड़ा घटता ही जा रहा है. बसपा के साथ 7 विधायक ही बचे हैं और बाकी विधायक बागी हो गए.

Advertisement

बीएसपी में मुस्लिम चेहरों की किल्लत 

मायावती के कई मुस्लिम कद्दावर नेताओं के दूसरी पार्टियां ज्वाइन करने के बाद से बीएसपी में मुस्लिम चेहरा का टोटा पड़ गया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर तीन मुस्लिम सासंद जीते हैं, जिनमें सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान और अमरोहा से कुंवर दानिश अली जबकि गाजीपुर से अफजाल अंसारी हैं. इन तीनों नेताओं को छोड़कर बाकी तमाम मुस्लिम नेता पार्टी को अलविदा कह चुके हैं, जिसके चलते मुस्लिम चेहरे कमी पार्टी को महसूस होने लगी है.


 

Advertisement
Advertisement