scorecardresearch
 
Advertisement

नड्डा ने उठाया यूपी में पलायन का मुद्दा, अखिलेश राज पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष

नड्डा ने उठाया यूपी में पलायन का मुद्दा, अखिलेश राज पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलायन का मुद्दा उठाया. अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि पलायन को याद करो, मुजफ्फरपुर मुद्दे को याद करो तो पता चलता है कि ये प्रजातंत्र नहीं था, दंगातंत्र था और योगी जी ने इस दंगातंत्र को हटाकर यहां पर शांति, अमन, चैन और विकास की एक नई कहानी लिखी है. उन्होंने आगे कहा कि इसलिए मैं कार्यकर्ताओं को ये अपील करता हूं कि आप पूरी ताकत लगा कर बूथ पर विजय हासिल कराने के लिए पूरा दम लगाएं ताकि पार्टी के विजयश्री ते माध्यम से उत्तर प्रदेश में एक नई कहानी लिखे. देखें आगे क्या बोले बीजेपी अध्यक्ष.

In UP, BJP President JP Nadda raised the issue of migration. In his address to booth employees, JP Nadda jibed at Akhilesh Yadav and SP party. He raised the migration and Muzaffarpur incident. He appealed to the workers that you should put all your efforts to win the booth with all your might so that a new story of success can be written in Uttar Pradesh. Watch this video.

Advertisement
Advertisement