आजतक के 'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा से पूछा गया कि क्या कृषि कानूनों के मामले में बीजेपी दो धारी तलवार पर हैं? इस पर नड्डा ने कहा कि ये आंदोलन पूरे देश के किसानों का नहीं था. ये कुछ व्यक्ति विशेष द्वारा बनाया गया एक आंदोलन था. किसान आंदोलन के दौरान 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुआ, जिसमें 3 राज्यों में BJP और गठबंधन की सरकार अच्छी मेजोरिटी से बनी. देखें और क्या बोले जेपी नड्डा.
BJP President JP Nadda attended the Agenda Aaj Tak on Saturday. During the program, JP Nadda was asked that is BJP on a double-edged sword over the issue of farm laws. Watch this video to know what BJP President replied to this question.