scorecardresearch
 
Advertisement

'टोल गेट के करीब धाम से आवाज आई', देखें गाड़ी पर चली गोलियों पर क्या बोले ओवैसी

'टोल गेट के करीब धाम से आवाज आई', देखें गाड़ी पर चली गोलियों पर क्या बोले ओवैसी

मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला हुआ. आज तक के साथ ओवैसी ने ख़ास बातचीत में बताया कि ये हमला किठौर में छाजरसी टोल प्लाजा के पास हुआ. ओवैसी ने दावा किया है कि गाड़ी पर 4 राउंड गोलियां चलाई गयी थी. हमला करने वाले करीब 3 -4 लोग थे. उन्होंने आगे बताया कि टोल के पास जब गाड़ी थोड़ी धीरे हुई तो उन्होंने एक भयंकर आवाज सुनी जिसके तुरंत बाद उन्होंने दूसरी आवाज भी सुनी और कुछ ही देर बाद उन्हें इस बात का एहसास हो चुका था कि उनकी गाड़ी पर हमला हुआ है. देखें वीडियो.

Asaduddin Owaisi's car attacked while returning to Delhi after campaigning in Meerut ahead of Uttar Pradesh Election 2022. He shared his experience with AajTak and told what exactly had happened. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement