scorecardresearch
 

हस्तिनापुर से कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम पर बोलीं प्रियंका गांधी, PM मोदी से क्यों नहीं पूछे जाते ऐसे सवाल?

UP elections 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी और शिक्षा के बजट में कथित कटौती के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में रोजगार एवं शिक्षा ही असली एजेंडे हैं जिन पर युवाओं को डटे रहना चाहिए.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हस्तिनापुर की कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम पर खुलकर बोलीं प्रियंका गांधी
  • अपनी निजी जिंदगी की बातों को भी किया शेयर
  • कार्यकर्ताओं के संग बातचीत में बचपन के दिन भी किए याद

UP elections 2022:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इस दौरान प्रियंका ने एक सवाल के जवाब में बताया कि बचपन में उनकी भाई राहुल गांधी के साथ खूब लड़ाई होती थी. यहां तक कि पिताजी राजीव गांधी को भी कई बार दखल देना पड़ता था. वहीं, प्रियंका आज भी इतनी व्यस्तता के बावजूद अपने बच्चों को होमवर्क कराने में मदद करती हैं. 

हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार अर्चना गौतम पर कीचड़ उछालने वाले मामले में प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा, पीएम नरेंद्र मोदी से ऐसे सवाल क्यों नहीं पूछे जाते? सिर्फ महिलाओं को ही क्यों शादी से जुड़ी बातों और कपड़ों के पहनावे को लेकर निशाने पर लिया जाता है.  

प्रियंका ने आगे कहा कि बीजेपी अर्चना गौतम को हल्का उम्मीदवार करार देना चाहती है, सिर्फ इसलिए उन पर कीचड़ उछाली जा रही है जबकि उनकी जगह कोई पुरुष होता और चाहे किसी भी पार्टी का होता तो उससे कोई यह सवाल नहीं पूछता. कांग्रेस नेत्री ने कहा कि अर्चना गौतम बहुत संघर्ष करके इस जगह पहुंची हैं कि लोग उन्हें पहचान पा रहे हैं. 

मालूम हो कि एक्टर और मॉडल रह चुकी अर्चना गौतम को कांग्रेस ने मेरठ की हस्तिनापुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. नाम की घोषणा के  बाद कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना की तंग कपड़ों और बिकिनी पहने तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने लगी हैं.  

Advertisement

भारतीय राजनीति में एक ऐसी चीज क्या है जिसे आप बदलना चाहेंगी? जवाब में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अगले चुनाव में समाज को बांटने की बातें बंद होनी चाहिए. सकारात्मक प्रचार होना चाहिए. 

देखें VIDEO:-

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी और शिक्षा के बजट में कथित कटौती के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में रोजगार एवं शिक्षा ही असली एजेंडे हैं जिन पर युवाओं को डटे रहना चाहिए.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तरप्रदेश में पिछले 5 सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गई. 4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी. लेकिन योगी आदित्यनाथ जी इस पर न बात करते हैं, न ट्वीट ... क्योंकि उन्हें मालूम है कि पर्दा जो उठ गया तो राज खुल जाएगा. युवाओं, आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना.’’ 

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया, ‘‘योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 5 वर्षों में उप्र के शिक्षा बजट में भारी कटौती की. बजट ज्यादा मिलता तो युवाओं को नए विश्वविद्यालय, इंटरनेट, छात्रवृत्तियां, पुस्तकालय और छात्रावास मिलते.’’

प्रियंका गांधी ने युवाओं से आह्वान किया, ‘‘युवाओं, यही इस चुनाव का असली एजेंडा है. इस पर सवाल पूछिए तथा जो भटकाए, उसको वोट की ताकत से करारा जवाब दीजिए.’’

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है.  चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे.

 

Advertisement
Advertisement