scorecardresearch
 

UP Election 2022: चुनावी मौसम में PM Modi ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के सुरक्षाकर्मियों को भेजा खास गिफ्ट

पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में ड्यूटी देने वाले सुरक्षाकर्मियों और सफाई कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. उनकी तरफ से इन सभी साथियों के लिए जूट के बने जूते भिजवाएं गए हैं. इन जूतों को पहन अब ये सुरक्षाकर्मी मंदिर परिसर में भी आसानी से ड्यूटी दे पाएंगे.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी का खास तोहफा ( पीटीआई)
पीएम नरेंद्र मोदी का खास तोहफा ( पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंदिर परिसर में जूते पहनकर ड्यूटी नहीं दे सकते हैं सुरक्षाकर्मी
  • ठंड के मौसम में चुनौती ज्यादा बढ़ी, नंगे पांव ड्यूटी
  • पीएम मोदी ने इन लोगों को तोहफे में दिए जूट के जूते

पीएम मोदी ने जब से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया है, वहां पर पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. हर कोई इस भव्य मंदिर की तारीफ कर रहा है, इसकी बनावट पर मोहित हो रहा है. लेकिन वहां पर अपनी सेवा देने वाले सुरक्षा और सफाई कर्मचारी लंबे समय से एक दिक्कत का सामना कर रहे हैं. वे मंदिर परिसर में जूते-चप्पल नहीं पहन सकते हैं, लिहाजा नंगे पांव ही पूरी ड्यूटी करनी पड़ती है.

अब इन सुरक्षा और सफाई कर्मियों के इस दर्द को वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा है. उनकी तरफ से दिल्ली से इन सभी साथियों के लिए विशेष रूप से जूट के बने एनवायरसमेंट फ्रेंडली जूते भेज दिए गए हैं. इन जूतों को पहन मंदिर के अंदर भी ये लोग आसानी से ड्यूटी कर सकते हैं. इस बारे में CRPF के इंस्पेक्टर रजित सिंह कहते हैं कि जूते काफी आरामदायक हैं और बाकी साथियों को भी जल्द मिल जाएंगे. इससे पहले खड़ाऊ पहनकर ड्यूटी देते थे, लेकिन वो कभी भी पैरों में ठीक से फिट नहीं होते थे, ऐसे में ड्यूटी के दौरान काफी दिक्कते रहती थीं. हमे पीएम मोदी जी का तोहफा पसंद आया है.

वहीं CRPF के ही सब इंस्पेक्टर शिव कुमार ने बताया कि जूट के जूते पहनकर काफी रिलेक्स मिला है क्योंकि पहले जमीन पर फिसलन से काफी दिक्कत होती थी. वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने भी पीएम मोदी के इस कदम की जमकर तारीफ की है.

Advertisement

उन्होंने जोर देकर कहा है कि पीएम ने खुद ये सभी जूते दिल्ली से भिजवाएं हैं. उनकी माने तो विचार तो पहले से चल रहा था कि इन ड्यूटी करने वालों को खड़ाऊ या फिर कोई दूसरी चीज दी जाएगी, लेकिन फिर पीएम मोदी ने जूट के जूते देने का मन बनाया क्योंकि ये आराम देने के साथ-साथ एनवायरमेंट फ्रेंडली भी हैं.

Advertisement
Advertisement