मैनपुरी की हाई प्रोफाइल करहल सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर मंगलवार शाम को हमला हुआ. आरोप है कि इस हमले में समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थक शामिल थे. इन आरोपों पर पूर्व सांसद और सपा नेता तेज प्रताप सिंह यादव ने पलटवार किया है.
पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा, 'कहीं कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है, रात में जब वह निकले तो कुछ आवारा पशु सड़क पर थे, उनको हटाने को लेकर विवाद हुआ, उनके लोगों ने गांव के लोगों के साथ बदतमीजी की, न कोई गाड़ी टूटी है और न ही कोई हमला हुआ है, जिस दिन से वह चुनाव लड़ने आए हैं वह विक्टिम कार्ड खेलना चाहते हैं.'
बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर आरोप लगाते हुए पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा, 'इनको लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा है, कोई मीटिंग भाजपा की हो नहीं पा रही है, लोग इनको अपने घर पर बैठने नहीं दे रहे हैं, इस वजह से ये लगातार माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन करहल की जनता इसका जवाब देगी.'
एसपी सिंह बघेल ने लगाया ये आरोप
करहल से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का आरोप है कि मंगलवार शाम को करहल आते वक्त दो गांवों के बीच कुछ लोगों ने हमारी गाड़ियों पर हमला बोल दिया, 7 बजकर 45 मिनट पर खेतों में छिपे हुए 20-25 लोग आ गए और अखिलेश भईया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, पास आकर उन्होंने हमला कर दिया.'
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आरोप लगाया कि हमारे सुरक्षाकर्मी जब गाड़ी से उतरे, तब वह लोग भागे, लेकिन जाते वक्त एक फायर हुआ है, हमारे करीबी के फॉर्च्यूनर पर फायर किया है, गाड़ियां तो 10-12 क्षतिग्रस्त हैं, लेकिन एफआईआर में सबका वर्णन नहीं करना चाहते हैं, ये हमला बौखलाहट का प्रतीक है.
अपनी महानता बताने लगे एसपी सिंह बघेल
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, 'हमले में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों का वर्णन नहीं करना चाहता, एफआईआर में दो लोगों को छोड़कर किसी को नामजद नहीं करना चाहता, सैफई वालों को इस मामले में फंसा सकता था, 120B का मुकदमा लिखवा सकता था, लेकिन मेरी महानता देखिए.'