scorecardresearch
 

UP: महिला MLA ने लगाया ब्राह्मण विरोध का आरोप, बैठक में ही जनेऊ दिखाने लगे BJP सांसद

सांसद (Kanpur BJP MP) पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla MLA) बैठक को बीच में ही छोड़कर चली गईं. उन्होंने बैठक में परशुराम वाटिका पार्क के दिए गए प्रस्ताव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर सांसद से कहा कि आप वोट तो लेते हैं ब्राह्मण का, पर ब्राह्मण की बात नहीं करते हैं.

Advertisement
X
जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक में सांसद और विधायक
जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक में सांसद और विधायक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रतिभा शुक्ला ने लगाया आरोप
  • परशुराम वाटिका का मामला

'सांसद जी वोट तो लेते हैं ब्राह्मण से, पर ब्राह्मण की बात नहीं करते....' BJP विधायक प्रतिभा शुक्ला ने अपने ही पार्टी के सांसद देवेन्द्र सिंह भोले पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगाया है. आरोप में महिला विधायक ने कहा कि परशुराम वाटिका पार्क के प्रस्ताव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं, उसको बनने नहीं दिया जा रहा है.

दरअसल, कानपुर देहात में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन विकास भवन में किया गया था. इस बैठक में अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया, सभी विधायक सहित अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला ने सांसद देवेन्द्र सिंह भोले पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगाा.

बैठक बीच में ही छोड़ी

सांसद पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए प्रतिभा शुक्ला बैठक को बीच में ही छोड़कर चली गईं. उन्होंने बैठक में परशुराम वाटिका पार्क के दिए गए प्रस्ताव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर सांसद से कहा कि आप वोट तो लेते हैं ब्राह्मण का, पर ब्राह्मण की बात नहीं करते हैं.

सांसद दिखाने लगे जनेऊ

बैठक में अन्य ब्राह्मण सदस्यों ने भी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले पर ब्राह्मण विरोधी काम करने की बात कहते हुए ये तक कह दिया कि हम जनेऊ पहने हैं, आप नहीं. इसके बाद सांसद देवेन्द्र सिंह भोले गुस्से में आग बबूला हो गए और अपना जनेऊ निकालकर दिखाने लगे. विधायिका ने परशुराम वाटिका पार्क अपनी विधायक निधि से बनवाने का प्रस्ताव बैठक में दिया था.

Advertisement

इस दौरान बीजेपी MLA प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात कही जाती है, यहां उन्हीं पर आरोप लगाए जा रहे हैं, परशुराम वाटिका पार्क नगर पंचायत से बनवाने का प्रस्ताव दिया था, पर बनने नहीं दिया जा रहा, वोट तो लेंगे ब्राह्मण से पर ब्राह्मण की बात नहीं करेंगे.

वहीं बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि उनसे (प्रतिभा शुक्ला) बड़ा ब्राह्मण मैं हूं, मैं जनेऊ भी पहनता हूं, मैंने कानपुर में परशुराम वाटिका के लिए पैसा दिया, गेट भी बनवाया है, उन्हें जानकारी नहीं है, उनका कोई व्यक्तिगत लाभ होगा.

(रिपोर्ट-सूरज सिंह)

 

Advertisement
Advertisement