scorecardresearch
 

समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे दो पूर्व कांग्रेस दिग्गज, चुनाव में कितना फायदा?

यूपी विधानसभा चुनाव के चलते विभिन्न नेता एक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता हरेंद्र मलिक और उनके बेटे पंकज मलिक समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. दोनों ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपा में शामिल होंगे हरेंद्र और पंकज मलिक
  • यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव

यूपी विधानसभा चुनाव के चलते विभिन्न नेता एक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता हरेंद्र मलिक और उनके बेटे पंकज मलिक समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. दोनों ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. दोनों ही कल शुक्रवार को सपा में शामिल हो सकते हैं.

हरेंद्र मलिक की किसान नेता के तौर पर पकड़ रही है और वह पूर्व सांसद भी हैं. साथ ही उनके बेटे पंकज मलिक पूर्व कांग्रेसी विधायक हैं. पंकज शामिल से विधायक रहे हैं. दोनों शुक्रवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएंगे. पूर्व सासंद हरेंद्र मलिक प्रियंका गांधी के सलाहकार थे, जबकि पूर्व विधायक पंकज मलिक प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे.

पश्चिम यूपी क्षेत्र के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. हरेंद्र मलिक ने इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए कहा था कि वह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. और उन्होंने पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुरोध किया था कि उनका इस्तीफा स्वीकार करें.  

बता दें कि कांग्रेस को दोनों नेताओं के इस्तीफा देने के बाद करारा झटका लगा था. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से अपने पैरों पर खड़े होने की जुगत में है. प्रदेश में पार्टी की कमान खुद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संभाली हुई है. हाल ही में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट के साथ-साथ कई अन्य ऐलान भी कांग्रेस ने किए थे. 

Advertisement

उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपना कुनबा लगातार बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं. जहां बीजेपी का दावा है कि वह फिर से सरकार बनाने जा रही है तो वहीं,  अखिलेश यादव भी दावा करते रहे हैं कि इस बार राज्य में सपा की सरकार होने जा रही है. सपा का साथ इस चुनाव में ओपी राजभर भी दे रहे हैं. माना जा रहा है कि अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement