scorecardresearch
 

यूपी चुनाव को लेकर BSP की आज बड़ी बैठक, मायावती कर सकती हैं बड़ा ऐलान?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती पूरे एक्शन में उतर गई हैं. ऐसे में बसपा के सभी मुख्य सेक्टर प्रभारियों के साथ प्रदेश के 75 जिलों के जिला अध्यक्ष की बैठक मायावती ने बुलाई है. माना जा रहा है कि  मायावती प्रदेश की जमीनी हकीकत का पता लगाएंगी और साथ ही 2022 चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन करेंगीं. 

Advertisement
X
बसपा प्रमुख मायावती
बसपा प्रमुख मायावती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मायावती ने बसपा नेताओं की बुलाई बड़ी बैठक
  • बसपा कैंडिडेट के नामों का हो सकता है ऐलान
  • मायावती अभी तक चुनाव प्रचार में क्यों नहीं उतरीं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को पार्टी नेताओं की लखनऊ में एक अहम बैठक बुलाई है. सूबे के सभी मुख्य सेक्टर प्रभारियों के साथ प्रदेश के 75 जिलों के जिला अध्यक्ष शामिल होंगे. माना जा रहा है कि मायावती प्रदेश की जमीनी हकीकत का पता लगाएंगी और साथ ही 2022 चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन करेंगीं. 

मायावती बैठक में मुख्य सेक्टर प्रभारियों और जिलाध्यक्षों से फीडबैक लेंगी और जमीनी हकीकत को भी पता करेंगी. इसी आधार पर बसपा की आगे की रणनीति तय मायावती करेंगी. विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक मायावती के दौरे और रैलियां शुरू नहीं की है. ऐसे में माना जा रहा है कि बैठक में वो चुनाव प्रचार अभियान और टिकट वितरण के बारे में ऐलान कर सकती है. 

मायावती लखनऊ में रहकर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे रही हैं. 2022 चुनाव के लिए जिनके नामों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, उन्हें विधानसभा प्रभारी के तौर पर घोषित किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से करीब  सीटों 300 पर अभी तक बसपा प्रभारी के तौर पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. ऐसे ही बाकी सीटों पर भी माना जा रहा है कि जल्द ही नामों की घोषणा होंगी. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बसपा अपने विधानसभा प्रभारियों को ही उम्मीदवार के तौर पर घोषित कर देगी. बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र इन दिनों सूबे की सभी सुरक्षित 86 सीटों पर सम्मेलन कर दलित समाज के साथ-साथ दूसरे अन्य जातियों के जोड़ने की मुहिम में जुटे हैं. 

वहीं, बसपा प्रमुख मायावती अभी तक चुनाव प्रचार में नहीं उतर सकी हैं जबकि विपक्षी दलों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी रैलियां लगातार कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी चुनावी मोर्चा संभाल रखा है. ऐसे में मायावती खुद कब से और कहां-कहां जनसभाएं करेंगी. इस पर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हैै.

बता दें कि मायावती ने कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर 9 अक्टूबर को लखनऊ में एक रैली की थी, जो 2022 चुनाव से पहले एकलौती रैली है. इसके अलावा प्रेस कांफ्रेंस और पार्टी नेताओं की बैठकें कर रही है. हाल के दिनों में देखे तो मायावती ने डेढ़ महीन में आधा दर्जन बैठकें और पांच प्रेस कॉफ्रेंस किया है. इसके अलावा उन्होंने न तो कोई रैली की है और न ही सूबे के दौरा. हालांकि, लखनऊ में पिछले एक साल से डेरा जमा रखा है. ऐसे में सवाल उठता है कि विपक्षी जहां एक तरफ सक्रिय हैं तो मायावती क्यों घर में सिर्फ बैठकों और प्रेस कांफ्रेंस तक खुद को सीमित कर रखा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement